बीकानेर।आज देशनोक रोड पर हुई कार दुर्घटना में एक महिला कांता की मृत्यु व पति पदम सिंह व रिश्तेदार रेणु घायल हुए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल पदमसिंह पी बी एम अस्पताल जेड वार्ड के सीनियर स्टाफ है ।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ सोयेब , मो जुनैद ख़ान , रमज़ान आदि मौके पर पहुँचे।
घायलों को संबंधित गंगाशहर थाना पुलिस की निगरानी में पी बी एम अस्पताल पहुँचाया गया। यह दुर्घटना चांडक पेट्रोल पंप के सामने एक कर और थारगाड़ी के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुई। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मृत्युहो गई ।गंगाशहर थाना को सूचना मिलने पर खिदमतगार खादिम सोसायटी के सोएब भाई और असहाय सेवा संस्थान के मो. जुनैद खान,भाई रमजान भी घटना स्थल पर पहुंचे तथा महिला को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया वहां पर डॉक्टरी मुआइना करवाके डेड बॉडी को मोर्चरी करवा रखा गया। मौके पर असहाय सेवा संस्थान के मो.जुनैद खान ताहिर हुसैन मलंग बाबा रमजान भाई ने सहयोग किया।ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई
मो जुनैद ख़ान, ताहिर हुसैन, रमजान,मो सतार, राजकुमार खड़गावत आदि भी मौजूद रहे।
Add Comment