TRANSFER / POSTING / SUSPENSION / CARRER / ADMINISTRATION / ORDERS / VACANCY / JOB JUNCTION

ACB कार्रवाई के बाद जेडीसी ने लिया बड़ा एक्शन:7 अधिकारी-कर्मचारियों को किया निलंबित, 11 उपायुक्तों के बदले जोन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ACB कार्रवाई के बाद जेडीसी ने लिया बड़ा एक्शन:7 अधिकारी-कर्मचारियों को किया निलंबित, 11 उपायुक्तों के बदले जोन

जयपुर विकास प्राधिकरण में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार शाम तहसीलदार, जेईएन, पटवारी समेत 7 लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इसके बाद जेडीसी मंजू राजपाल ने 7 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर अपने मूल विभाग में भेज दिया है। वहीं, लंबे समय से तैनात जोन उपायुक्त के कामकाज में भी बदलाव किया है।

इन अधिकारियों-कर्मचारियों को किया गया निलंबित

  • गुलाब चंद, उपायुक्त जेडीए सेवा
  • लक्ष्मीकांत गुप्ता, नायब तहसीलदार प्रतिनियुक्ति पर (पैतृक विभाग राजस्व मंडल)
  • श्रीराम शर्मा, पटवारी प्रतिनियुक्ति पर (पैतृक विभाग जिला कलक्टर, जयपुर)
  • खेमराम मीणा, कनिष्ठ अभियंता नगरीय विकास विभाग
  • रविकांत शर्मा, भू अभिलेख निरीक्षक प्रतिनियुक्ति पर (पैतृक विभाग जिला कलक्टर, जयपुर)
  • रूक्मणी कुमारी , भू अभिलेख निरीक्षक प्रतिनियुक्ति पर (पैतृक विभाग जिला कलक्टर, जयपुर)
  • विमला मीणा पटवारी प्रतिनियुक्ति पर (पैतृक विभाग जिला कलक्टर, जयपुर)

(निलंबन काल के दौरान निलंबित किए गए अधिकारी और कर्मचारी अपने पैतृक विभाग में उपस्थिती देंगे।

जेडीसी मंजू राजपाल ने इन अधिकारियों का बदला कामकाज

उपायुक्त का नामपद का विवरण
सुनील शर्मा (प्रथम)उपायुक्त जोन – 2, जोन – 6
रेणु सैनीउपायुक्त जोन – 1, जोन – 4 और जोन – 12
सुमन देवीउपायुक्त जोन – 8, जोन – 5
दीपक सिंह खटानाउपायुक्त जोन – 14 उपायुक्त जोन – पृथ्वीराज नगर दक्षिण
देवयानीउपायुक्त जोन 13, जोन – 9
निहारिका शर्माउपायुक्त जोन – 11, जोन – 10
दिग्गज चांगलउपायुक्त वाहन और रिकॉर्ड
शिवदान गुर्जरउपायुक्त एलपीसी
कमल कांत वर्माउपायुक्त भूमि लैंड बैंक रिच अपार्टमेंट अधिनियम क्रियान्वन सेल
जगदीश नारायण यादवउपायुक्त नागरिक सेवा केंद्र
सुनील शर्माउपायुक्त सिस्टम मैनेजमेंट और मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्य

बता दें कि ACB ने शुक्रवार शाम (JDA) के जोन नंबर-9 में छापेमारी कर तहसीलदार, जेईएन, पटवारी समेत 7 लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। टीम ने आरोपियों के कब्जे से रिश्वत के 1.50 लाख रुपए भी जब्त किए हैं। जिसके बाद जेडीसी ने न सिर्फ ACB की गिरफ्त में आए अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया है। बल्कि, लम्बे वक्त से काम – काज संभाल रहे उपायुक्त के जोन भी बदल दिए है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!