MDS यूनिवर्सिटी मेन एग्जाम के लिए करें अप्लाई:बिना लेट फीस आज लास्ट डेट; लेट फीस के साथ 27 तक कर सकेंगे आवेदन
महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा 2024 के लिए नई शिक्षा नीति के अनुसार स्नातक प्रथम वर्ष सेमेस्टर द्वितीय के लिए आवेदन प्रोसेस जारी है। स्टूडेंट्स बिना लेट फीस के आज यानी 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते है।
एक सौ रुपए लेट फीस के साथ 23 अगस्त तक और परीक्षा शुल्क के बराबर लेट फीस के साथ 27 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग के जरिए घर से ही किया जा सकेगा। परीक्षा आवेदन पत्र भरने के निर्देश, परीक्षा शुल्क का विवरण वेबसाइट पर ही उपलब्ध है।
यह भी खास
- परीक्षा सत्र 2023-24 के लिए विज्ञान संकाय के बीएससी सेमेस्टर द्वितीय में स्वयंपाठी परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन नहीं कर सकेंगे।
- स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को लाइव स्टॉक एंड डेयरिंग, टैक्स्टाइल ड्राइंग एंड प्रिंटिंग, ड्राइंग एंड पेंटिंग, फिजिकल एजुकेशन, कम्प्यूटर एप्लिकेशन एवं मनोविज्ञान विषयों की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।
- स्वयंपाठी पुरुष परीक्षार्थियों को गृह विज्ञान ऑप्शनल विषय के रूप में चयन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Add Comment