6.50 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार:गांव नौ जी छोटी में बाइक पर लेकर जा रहा था हेरोइन
श्रीगंगानगर

डमी पिक।
जिले की चूनावढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति को साढ़े छह ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। युवक यह हेरोइन लेकर बाइक पर गांव नौ जी छोटी में जा रहा था। इसी दौरान चूनावढ़ एसएचओ राजीव रॉयल को युवक के पास हेरोइन होने की सूचना मिली।युवक के बाइक पर गांव नौ जी छोटी में घूमने का पता लगा। इस पर मौके पर पहुंचकर युवक को रोका गया। तलाशी ली तो युवक के पास हेरोइन बरामद हुई। युवक रवींद्र कुमार उर्फ रवि मूंड पुत्र इंद्रजीतसिंह गांव महियांवाली का रहने वाला है। वह शनिवार को गांव से हेरोइन लेकर बाइक पर निकला था। पुलिस ने उसे गांव नौ जी छोटी में रोका तो वह घबरा गया। इस पर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास साढ़े छह ग्राम हेरोइन मिली। यहां हेरोइन लाने के पीछे उसका क्या इरादा था, इस बारे में पता किया जा रहा है। वहीं वह यह हेरोइन किससे लेकर आया था। इस बारे में पूछताछ की जा रही है। युवक को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली गई है। मामले की जांच मटीलीराठान एसएचओ सुभाष बिश्नोई को दी गई है।
Add Comment