DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच ने बीकानेर बॉर्डर क्षेत्र में 15 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की, डीआईजी विदुर भारद्वाज का आधिकारिक बयान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
BSF Intelligence Branch Seizes ₹15 Crore Worth Heroin in Bikaner Border Area

बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच ने बीकानेर बॉर्डर क्षेत्र में 15 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की, डीआईजी विदुर भारद्वाज का आधिकारिक बयान

बीकानेर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की इंटेलिजेंस ब्रांच ने बीकानेर जिले के बॉर्डर क्षेत्र में 12 केएनडी ग्राम स्थित चक्र 3 केएनएम इलाके में तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच के डीआईजी विदुर भारद्वाज ने आधिकारिक बयान जारी किया है।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ की इंटेलिजेंस शाखा पश्चिमी सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए लगातार सतर्कता से कार्य कर रही है। इसी क्रम में उप समादेष्टा (इंटेलिजेंस) महेश चंद जाट के नेतृत्व में एक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान 12 केएनडी इलाके के 3 केएनएम क्षेत्र में एक पीले रंग के पैकेट में तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।

बीएसएफ की सतर्कता और तस्करों पर कड़ी नजर

डीआईजी विदुर भारद्वाज ने इसे बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच की 2025 की अब तक की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि सीमा पर नशे की तस्करी को रोकने के लिए बीएसएफ की इंटेलिजेंस ब्रांच पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और आने वाले समय में इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि उप कमांडेंट महेश चंद जाट के नेतृत्व में बीएसएफ की टीम स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। इसके तहत युवाओं को समझाया जा रहा है कि नशे की लत उनके स्वास्थ्य और समाज दोनों के लिए घातक है।

सीमा सुरक्षा बल का संकल्प

डीआईजी भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि बीएसएफ पश्चिमी सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध तस्करी को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो वे तुरंत बीएसएफ को सूचित करें। इससे न केवल सीमा पर सुरक्षा मजबूत होगी बल्कि नशे के अवैध व्यापार को भी रोका जा सकेगा।


BSF Intelligence Branch Seizes ₹15 Crore Worth Heroin in Bikaner Border Area, DIG Vidur Bharadwaj Issues Official Statement

Bikaner: The Intelligence Branch of the Border Security Force (BSF) has seized three kilograms of heroin in the Chak 3 KNM area of 12 KND village in the Bikaner border region. The estimated international market value of the seized contraband is around ₹15 crore. Following this major operation, BSF Intelligence Branch DIG Vidur Bharadwaj issued an official statement.

He stated that the BSF Intelligence wing has been actively working to curb drug trafficking along the western border. Under the leadership of Deputy Commandant (Intelligence) Mahesh Chand Jat, a special search operation was conducted, leading to the recovery of the heroin packed in a yellow-colored packet.

BSF’s Vigilance and Crackdown on Smugglers

DIG Vidur Bharadwaj described this seizure as one of the most significant achievements of BSF Intelligence Branch in 2025. He assured that the BSF is committed to preventing drug trafficking and will take stricter measures in the future to curb such illegal activities along the border.

He further stated that under the leadership of Deputy Commandant Mahesh Chand Jat, BSF is conducting awareness campaigns in local villages to educate youth about the harmful effects of drugs. These initiatives aim to protect the younger generation from falling into the trap of drug addiction.

BSF’s Commitment to Border Security

DIG Bharadwaj reiterated that the BSF will not tolerate any illegal smuggling activities in the western border region. He urged local residents to immediately report any suspicious activities to the BSF, ensuring enhanced border security and effective prevention of drug trafficking.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!