बीकानेर। ABTMM द्वारा निर्देशित कार्यशाला -पौध को सींचे (Good parenting) का आयोजन सोमवार को तुलसी साधना केन्द्र में साध्वी श्री मजूप्रभा जी के सानिध्य में किया गयाl
साध्वी श्री मंजू प्रभा जी ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा संंस्कार मां देती है। वो बचपन मे ही बच्चो को संस्कार दे सिद्धओसी, बुद्धोसी,निर्जनोसी तो यह भाव उसके कण कण मे व्याप्त हो जायेगे।
साध्वी गुरुयशा जी ने फरमाया जीने की कला देने वाले गुरु होते है।बच्चे की पहली गुरु मां है।अच्छे संस्कार shopping मोल मे नही मिलते वो परिवार मे मिलते है।
कार्यक्रम का शुभारंभ शांता जी ने मंगलाचरण के साथ किया गया।
अध्यक्ष श्रीमती दीपिका जी बोथरा ने सभी का स्वागत किया।
श्रीमती पायल बोथरा (चाइल्ड काउंसलर) ने बताया कि हेलिकोप्टर पेरेंट्स न बने।समय प्रबंधन करे।संजग व संतुलित रहे।परीक्षा का बोझ बच्चे पर न डाले उसे पहले से ही तैयारी कराये।
मुख्य वक्ता डॉ पुष्पा शर्मा (मनोचिकित्सक) ने कहा जो संस्कार दिये जाये उनका आचरण भी होना चाहिए। बच्चों की पहली प्रशिक्षिका उनकी मां होती है । चिंतित होना किसी समस्या का समाधान नही है।
मंत्री रेनू बोथरा ने आभार ज्ञापन किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रतीभा जी सेठिया ने किया।
Add Comment