बीकानेर। BTMN द्वारा निर्देशित कार्यशाला मोलिकता रहे सुरक्षित, परिवर्तन सदा अपेक्षित तुलसी साधना केंद्र बीकानेर में शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी व ललित कला जी के सानिध्य में मनाया गई कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी श्री जी के नमस्कार महामंत्र से हुई तत्पश्चात महिला मंडल की बहनों द्वारा तुलसी अष्टम से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया l साध्वी जयंत मालाजी ने गीतिका के माध्यम से अपने भाव की प्रस्तुति दी l साध्वी ललित कला जी ने बताया किस प्रकार जयाचार्य जी एवं आचार्य तुलसी ने कितने कितने परिवर्तन किए धर्म संघ की गरिमा को बढ़ाने के लिए परंतु अपने मौलिक मर्यादाओं को खंडन नहीं होने दिया l साध्वी समृद्धि प्रभा जी ने बताया आचार्य श्री तुलसी ने समय और परिस्थितियों के साथ संघर्ष करते हुए परिवर्तनों को अपनाते हुए अपने धर्म संघ के विकास हेतु प्रयास किया और अपने मौलिक गुणों को बनाए रखा l शांता भूरा,प्रतिभा सेठिया,नीतू रामपुरिया व ललिता बोथरा ने अपने गुरु के अभ्यर्थना में अपने भाव व्यक्त किए l नीना राखेचा ने गीतिका के द्वारा अपने भाव रखें l कार्यक्रम का कुशल संचालन व आभार मंत्री रेणु बोथरा ने किया l
Add Comment