DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग:गोली चलाता दिखा शूटर,बीकानेर जिले का रोहित गोदारा (लॉरेंस गैंग) ने जिम्मेदारी ली; सलमान के साथ गाने में दिखे थे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग:गोली चलाता दिखा शूटर, लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली; सलमान के साथ गाने में दिखे थे

जालंधर

सिंगर एपी ढिल्लों का गाना 9 अगस्त को रिलीज हुआ था, इसमें वे सलमान के साथ दिखे थे। - Dainik Bhaskar

सिंगर एपी ढिल्लों का गाना 9 अगस्त को रिलीज हुआ था, इसमें वे सलमान के साथ दिखे थे।

कनाडा में पंजाब के फेमस सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग हुई। ​​​​​ घटना रविवार को कनाडा के वैंकूवर एरिया में सामने आई। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। गैंग के गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है।

फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में शूटर गेट के बाहर से फायरिंग करता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार शूटर ने सिंगर के घर पर करीब 11 गोलियां चलाई। उसने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे।

9 अगस्त को सिंगर एपी का बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ गाना आया था। जिसके बाद अब एपी के घर पर फायरिंग हुई है। इस घटना को लेकर भारतीय और कनाडाई एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं।

कनाडा में सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग करता शूटर।

कनाडा में सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग करता शूटर।

वारदात के वक्त मौके पर मौजूद था गोल्डी बराड़
एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वारदात को कनाडा में बैठे लॉरेंस गैंग के हैंडलर गोल्डी बराड़ ने खुद ऑपरेट किया। क्योंकि इससे पहले कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके की हत्या करने भी खुद गोल्डी बराड़ गया था। अभी तक की जांच में ये पता चला है कि सिंगर के घर फायरिंग के वक्त गोल्डी गाड़ी में बैठा हुआ था।

रोहित गोदारा ने लिखा- सलमान के साथ बड़ी फिलिंग ले रहा था
सिंगर के घर पर फायरिंग करने के बाद लॉरेंस गैंग के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। जिसमें लिखा- राम राम जी सभी भाइयों को। 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है। एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो में। दोनों वारदातों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं।

गैंगस्टर की पोस्ट…

कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा
रोहित गोदारा पर 35 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें सबसे ज्यादा केस राजस्थान में है। गोदारा के खिलाफ राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में केस दर्ज हैं। रोहित लॉरेंस गैंग को हर तरह के हथियार मुहैया करवाने की एक अहम कड़ी है। क्योंकि लॉरेंस और गोल्डी बराड़ द्वारा भी कई वारदातें ऐसी करवाई गई हैं, जिसमें हथियार मुहैया करवाने का जिम्मा रोहित गोदारा का रहा है। यह बात एजेंसियों और पंजाब पुलिस की जांच में भी सामने आ चुकी है।

लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर रोहित गोदारा।

लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर रोहित गोदारा।

राजस्थान में 5 दिसंबर, 2023 को हुई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी भी रोहित गोदारा ने ली थी। रोहित गोदारा पर सीकर में गैंगस्टर राजू तेहट की हत्या का भी आरोप है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी रोहित गोदारा का नाम सामने आया था।

रोहित गोदारा 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था। एजेंसी से जुड़े सूत्रों के माने तो फिलहाल गोदारा कनाडा में ही है।

सलमान के घर फायरिंग में रोहित गोदारा गैंग का नाम
सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे फायरिंग की गई थी। दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली। सलमान के घर फायरिंग करने वाला शूटर विशाल उर्फ कालू रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक रखता है।

सलमान खान के घर फायरिंग करते वक्त 2 हमलावर CCTV में दिखाई दिए थे।

सलमान खान के घर फायरिंग करते वक्त 2 हमलावर CCTV में दिखाई दिए थे।

लॉरेंस गैंग ने ली थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी
पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा जिले के गांव जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी। पंजाब सरकार के मुताबिक इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गए और 5 को भारत के बाहर से लाया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र और अन्य एजेंसियों के संपर्क में हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!