DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

सेना प्रमुख के बाद डीजी बीएसएफ ने की अहम बैठक, जम्मू की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाएं भी जांची

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Jammu Kashmir : सेना प्रमुख के बाद डीजी बीएसएफ ने की अहम बैठक, जम्मू की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाएं भी जांची

सार

बीएसएफ डीजी नितिन अग्रवाल जम्मू पहुंचे। उन्होंने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति का आकलन किया। साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी की। डीजी बीएसएफ दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे हैं।

DG BSF held meeting inspected the security arrangements on the Jammu border

बीएसएफ की बैठक – फोटो

विस्तार

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के दौरे के एक दिन बाद रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) नितिन अग्रवाल जम्मू पहुंचे। उन्होंने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति का आकलन किया। साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी की। डीजी बीएसएफ दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे हैं।

एसडीजी बीएसएफ पश्चिमी कमान वाई बी खुरानिया, आईजी बीएसएफ जम्मू डीके बूरा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य पर डीजी बीएसएफ के साथ चर्चा की और उन्हें घुसपैठ के सभी प्रयासों को विफल बनाने के लिए बीएसएफ की तरफ से किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी दी।

आईजी बीएसएफ जम्मू ने डीजी बीएसएफ को सीमा सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं और जम्मू सीमा पर वर्चस्व बनाए रखने के लिए बीएसएफ की रणनीतियों के बारे में जानकारी दी। एसडीजी बीएसएफ (डब्ल्यूसी) और आईजी, बीएसएफ जम्मू के साथ डीजी बीएसएफ ने सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक में भाग लिया।

उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। डीजी बीएसएफ ने जम्मू सीमा क्षेत्र में तैनात बीएसएफ सैनिकों की परिचालन तत्परता की समीक्षा की और यूनिट कमांडेंट के साथ परिचालन पहलुओं पर चर्चा की। दौरे के दौरान डीजी बीएसएफ ने सैनिकों के साथ बातचीत की और उनके समर्पण और व्यावसायिकता की सराहना की।

इससे पहले शनिवार को सेना प्रमुख ने जम्मू का दौरा किया।  जम्मू संभाग के कठुआ और डोडा में हुए आतंकी हमलों के बाद सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी एक दिवसीय दौरा पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और आतंकियों के सर्वनाश को लेकर अपनाई जानी वाले रणनीति पर पुलिस, सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अला अधिकारियों के साथ चर्चा की।

जम्मू संभाग के कठुआ में आठ जुलाई और डोडा में 15 जुलाई को हुए आतंकी हमलों में सेना कैप्टन सहित नौ सेना जवान बलिदानी हुए हैं। शनिवार को पुलिस मुख्यालय जम्मू में सेना प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेना, पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सुरक्षा एजेंसियों के साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने भाग लिया। 

इस दौरान कठुआ और डोडा में हुए आतंकी हमले पर विस्तृत चर्चा हुई। आतंकियों द्वारा हमला करने के लिए अपनाई जा रही रणनीति का विश्लेषण कर उसके तहत सुरक्षा ग्रीड मजबूत करने व जवाबी हमले की रणनीति बनने पर चर्चा हुई। मौजूद रहे। अधिकारियों ने सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में सभी सुरक्षा एजेंसियों को आपसी तालमेल बढ़ाने को कहा ताकि आतंकी हमलों के खिलाफ कड़े कार्रवाई की जा सके। 

बैठक में डोडा आतंकी हमले में मौजूद स्थिति और सेना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन की स्थिति जानी। इस दौरान सेना के अधिकारियों ने कहा कि पुलिस के साथ डोडा, कठुआ, उधमपुर, किश्तवाड़ सहित कश्मीर संभाग में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि जंगलों में छिपे आतंकियों को खत्म किया जाए। बता दे की 30 जून को सेना प्रमुख बनने के बाद उपेन्द्र द्विवेदी का ये दूसरा दौरा था। इससे पहले तीन जुलाई को उन्होंने ने पुंछ जिले का दौरा किया था। जहां सुरक्षा को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता की थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!