ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

आईआईटीयन की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत:दो महीने से तैरना सीख रहा था; अमेरिका की कंपनी में करता था जॉब

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आईआईटीयन की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत:दो महीने से तैरना सीख रहा था; अमेरिका की कंपनी में करता था जॉब

अमेरिका की कंपनी में काम करने वाले आईआईटीयन की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। युवक के पिता ने कोच पर लापरवाही का मामला दर्ज कराया है। घटना बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की आज सुबह की है।

पुलिस ने बताया कि डूबने से जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी कार्तिक मोदी (23) की मौत हुई है। युवक के पिता टीचर गोपाल लाल मोदी ने बताया- बेटा आईआईटी रुड़की से पास आउट था। वह पिछले दो महीने से स्विमिंग सीखने जा रहा था।

आज सुबह वापस नहीं लौटा तो कॉल किया। रिसीव नहीं करने पर स्विमिंग कोच विजय शर्मा को कॉल लगाया। उन्होंने कहा कि कार्तिक घर के लिए निकल गया है।

कुछ देर बाद कोच का कॉल आया कि कार्तिक के पेट में पानी भर गया है। आप ट्रॉमा सेंटर पहुंच जाओ। वहां जाकर देखा तो बेटे की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में मौजूद लोगों से बात करने पर पता चला कि हादसे के समय कोच वहां नहीं था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। घटना के बाद कोच फरार हो गया। युवक वर्तमान में वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। वह एक साल से इस कंपनी में काम कर रहा था।

वह स्विमिंग पूल, जिसमें डूबने से आईआईटीयन की मौत हुई।

वह स्विमिंग पूल, जिसमें डूबने से आईआईटीयन की मौत हुई।

जांच अधिकारी एएसआई मांगीलाल गोदारा ने बताया- सुबह 5.30 बजे से स्विमिंग के बैच शुरू हो जाते हैं, जो एक-एक घंटे के होते हैं। दूसरा बैच 6.30 बजे और तीसरा 7.30 बजे का बैच है। इसके बाद 8.30 बजे लड़कियों का बैच होता है। युवक का सुबह 7.30 से 8.30 के बीच का बैच था। वह हर दिन की तरह सुबह अपने टाइम पर स्विमिंग करने गया था। 8.30 बजे बाद लड़कियां जब स्विमिंग पूल में उतरने लगी तो उनको दो हाथ ऊपर नजर आए। उन्होंने बाहर आकर बताया। इसके बाद युवक को निकालकर अस्पताल ले गए।

स्विमिंग पूल आगे से 4 तो पीछे की ओर 18 फीट गहरा
स्विमिंग पूल आगे की तरफ चार फीट और पीछे की ओर 18 फीट गहरा है। अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि युवक मौत कैसे हुई? माना जा रहा है कि वह ज्यादा गहराई में चला गया और डूब गया। पिछले कई सालों से स्विमिंग पूल को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ने कोच विजय शर्मा को कॉन्ट्रैक्ट पर दिया हुआ है। मेडिकल कॉलेज का इस पूल पर नियंत्रण है, लेकिन संचालन विजय शर्मा करता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!