यात्री बढ़े तो कंपनी ने भेजा 72 सीटर एयरक्राफ्ट बीकानेर
बीकानेर
बीकानेर से दिल्ली के बीच एयर ट्रैफिक में लगातार इजाफा हो रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को बीकानेर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी तो अलायंस एयर कंपनी को 42 की जगह 72 सीट वाले एयरक्राफ्ट को भेजना पड़ा। सोमवार को 65 यात्रियों ने बीकानेर से दिल्ली जाने की टिकट बनाई थी। हालांकि दिल्ली से बीकानेर पहुंचे हवाई यात्रियों की संख्या मात्र 24 ही रही। आमतौर पर अलायंस एयर कंपनी का नाल एयरपोर्ट से एटीआर-42 विमान उड़ान भरता है। जबकि सोमवार को कंपनी ने एटीआर-72-600 एयरक्राफ्ट भेजा।
बीकानेर में होने लगे सेमिनार, बढ़े सैलानी : बीकानेर से दिल्ली के बीच शुरू हुई हवाई हवाई सेवा के बाद यहां नेशनल सेमिनार भी होने लगे हैं। भुजिया तथा सेरेमिक्स के कारोबारी भी अब बीकानेर इंडस्ट्री में रुचि ले रहे हैं। यहां के कारोबारी लंबे समय से दिल्ली के बाद अहमदाबाद सूरत बेंगलुरु तथा असम की बीकानेर से एयर कनेक्टिविटी फ्लाइट शुरू करने की मांग कर रहे हैं। लगातार बीकानेर और दिल्ली के बीच एयर ट्रैफिक बढ़ने के बाद यहां के कारोबारियों की मांग को और मजबूती मिली है। ऊंट उत्सव, नव वर्ष, होली तथा अन्य अवसरों पर विदेशी सैलानियों का बीकानेर आने का कारण भी एयर कनेक्टिविटी को माना जा रहा है।
अधिकतम एयर ट्रैफिक 90% रहा
नाल एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर विवेक यादव ने बताया कि सोमवार को दिल्ली से बीकानेर आने वाले यात्रियों का पैसेंजर लोड अधिकतम 90% रहा। जबकि दिल्ली से बीकानेर के बीच पैसेंजर लोड 33% रिकॉर्ड किया गया।
टर्मिनल मैनेजर यादव ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से बीकानेर-दिल्ली के बीच एयर ट्रैफिक में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने बताया कि बीकानेर के ट्रैफिक लोड को देखते हुए यहां एटीआर-42 विमान सप्ताह में दो दिन उड़ान भरता है। सोमवार को यात्रियों की अच्छी-खासी बुकिंग को देखते हुए कंपनी ने एटीआर-42 के स्थान पर एटीआर-72-600 भेजा था।
Add Comment