BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

वेस्टा होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ने मनाया सिल्वर जुबली समारोह, सामाजिक सरोकारों और कर्मचारियों को किया सम्मानित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 17 अप्रैल 2025 — वेस्टा होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ने अपने सिल्वर जुबली समारोह को पर्यावरणीय संकल्प, सामाजिक जिम्मेदारी और कर्मचारियों के सम्मान के साथ विशेष रूप से मनाया। बीकानेर के भव्य वेस्टा बीकानेर पैलेस में आयोजित इस अवसर पर संस्था ने पर्यावरण और समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सार्थक रूप से प्रदर्शित किया।

समारोह की शुरुआत वृक्षारोपण अभियान से हुई, जिसमें होटल परिसर में सैकड़ों पौधे लगाए गए। यह पहल समूह के वर्ष 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है। कर्मचारियों, प्रबंधन और विशेष अतिथियों ने मिलकर इस अभियान में भाग लिया।

वेस्टा समूह ने इस अवसर पर समाज के दो संवेदनशील वर्गों — वरिष्ठ नागरिकों और अनाथ बच्चों — की ओर भी विशेष ध्यान दिया। स्थानीय वृद्धाश्रमों में बुजुर्गों के साथ संवादात्मक एवं मनोरंजक सत्र आयोजित किए गए, वहीं शहर के अनाथ बच्चों के साथ भी स्नेह और सहयोग साझा किया गया। यह समूह की समाज के प्रति संवेदनशीलता और सेवा भाव को दर्शाता है।

समारोह में सुश्री संध्या चौधरी, जो वेस्टा बीकानेर पैलेस की दीर्घकालिक समर्पित कर्मचारी हैं, को ‘मेडल ऑफ ग्रैटिट्यूड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्वयं श्री दीपक शर्मा, ग्रुप जनरल मैनेजर, वेस्टा होटल्स एंड रिसॉर्ट्स द्वारा प्रदान किया गया। उपस्थित जनों ने खड़े होकर तालियों से सुश्री संध्या के योगदान का स्वागत किया।

समारोह के अंतर्गत कर्मचारियों के लिए विविध मनोरंजन गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें खेलकूद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और टीम-बिल्डिंग कार्यक्रम शामिल थे। पूरे दिन माहौल उत्सवपूर्ण और उल्लासपूर्ण बना रहा।

श्री दीपक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “यह मील का पत्थर सिर्फ वर्षों की गिनती नहीं है, बल्कि हमारे मूल्यों का प्रतीक है। हमें गर्व है अपने कर्मचारियों पर, अपने पर्यावरणीय दृष्टिकोण पर, और समाज के साथ हमारे संबंधों पर। आज हम केवल अतीत नहीं, बल्कि बेहतर भविष्य की दिशा में भी जश्न मना रहे हैं।”

इस प्रकार वेस्टा होटल्स एंड रिसॉर्ट्स का सिल्वर जुबली समारोह सामाजिक दायित्व, पर्यावरणीय जागरूकता और कर्मचारी सराहना के साथ एक यादगार दिन बन गया।


FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!