बॉलीवुड की लगातार फ्लॉप फिल्मों पर बोले अल्लू अर्जुन:भूल गए हैं कि हीरो कैसे बनना है? डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने किया खुलासा
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच साउथ वर्सेस बॉलीवुड को लेकर चली आ रही बहस एक बार फिर शुरू हो गई है। जब डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने अल्लू अर्जुन के एक बात का खुलासा करते हुए कहा कि एक्टर का मानना है कि बॉलीवुड में अब हीरोइज्म की कमी हो गई है।
निखिल आडवाणी ने गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में बताया कि अल्लू अर्जुन ने एक बार बताया था कि बॉलीवुड में उन्हें सबसे बड़ी कमी क्या दिखती है? उन्होंने कहा था कि आप सभी भूल गए हैं कि हीरो कैसे बनना है? जबकि साउथ की फिल्में हीरोइज्म के कोर इमोशन को बेहद बारीकी से समझी हैं और उसे भुनाने में कामयाब रहीं।
निखिल आडवाणी ने कहा- पहले बॉलीवुड में इस तरह की फिल्में बनती थीं। अमिताभ बच्चन की ‘कालिया’ और ‘कुली’ इसका उदाहरण है। उन फिल्मों में अमिताभ बच्चन का किरदार ‘लार्जर देन लाइफ’ था। लेकिन अब लोग ऐसी फिल्में बनना भूल गए हैं। जबकि साउथ की फिल्मों ने हीरोइज्म की भावनाओं को गहराई से समझा है और उन्हें सही तरीके से दर्शाने में सफल रही हैं। साउथ फिल्मों में सभी मुद्दों को शानदार एक्शन और हीरो की इमेज के साथ पेश किया जाता है, जो दर्शकों को काफी पसंद आता है।
बीते साल ‘जवान’, ‘गदर 2’ और ‘एनिमल’ जैसी हिट फिल्मों का बॉलीवुड में बोलबाला रहा है। लेकिन इस साल अब तक कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। इस साल साउथ की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ही अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इस साल 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
Add Comment