बीकानेर। भारत की प्रतिष्ठित इटरनल आई.ए.एस. कोचिंग की बीकानेर शाखा का शुभारम्भ पुरानी शिवबाडी रोड़, गली नं 4 में स्थित वत्स निकुंज, भवन में किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
संस्था के प्रबन्ध निदेशक राजेश पंचारिया ने बताया कि इटरनल आई.ए.एस की ये भारत में तीसरी शाखा है। उन्होंने बताया कि इटरनल कोचिंग ने आई.एएस व आर.ए.एस. के क्षेत्र में भारत के विख्यात विश्वविद्यालयों यथा जे.एन.यू., डी.यू., जामिया मिलिया इस्लामिया एवं ए.एम. यू जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में अपना परचम लहराया है। इटरनल कोचिंग द्वारा छात्रों को परीक्षा आधारित पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने एवं सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए उचित माहौल प्रदान करने हेतु संस्था दृढ़ संकल्पित है।
संस्थान की कॉ-ऑर्डिनेटर सपना चौधरी ने बताया कि संस्थान की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए बीकानेर की इस राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग में उच्च स्तर की फेकल्टी एवं वातावरण उपलब्ध करवाकर युवा पीढ़ी को बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करने एवं सुनहरा भविष्य निर्माण करने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इटरनल आईएएस की नियमित ऑफलाईन कक्षाएं 31 जुलाई से हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में आरम्भ की जा रही है, जिसमें अनुभवी एवं प्रशिक्षित फेकल्टी द्वारा आधुनिक तकनीक (स्मार्ट बोर्ड) पर अध्यापन कार्य करवाया जाएगा।
संस्था के प्रबन्ध निदेशक राजेश पंचारिया ने शुभारम्भ के अवसर पर पधारे हुए गणमान्य व्यक्ति एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संस्था का उद्देश्य बीकानेर शहर के छात्र-छात्राओं का आई.ए.एस व आर.ए.एस. में ज्यादा से ज्यादा चयन करवाकर संस्था का एवं शहर का नाम रोशन करना है।
Add Comment