GENERAL NEWS

चौथा बीकानेर गौरव अवॉर्ड 28 दिसम्बर को, केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया ‘लोगो’ का विमोचन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 8 नवम्बर। केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि देश और दुनिया में बड़ी उपलब्धियों से बीकानेर का नाम रोशन करने वाले प्रवासी नागरिकों के सम्मान की परम्परा अनुकरणीय है। यह प्रवासी बीकानेरियों को उनकी जड़ों से जोड़े रखेगा, वहीं स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणादाई होगा।

केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने शुक्रवार देर शाम सर्किट हाउस में निर्विकल्प फाउंडेशन द्वारा 28 दिसंबर को होने वाले चौथे बीकानेर गौरव अवॉर्ड के लोगो विमोचन के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा कि बीकानेर के जाए-जन्मे लोग दुनियाभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इन्हें अपने घर में बेहतर सम्मान मिले और इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने वाले युवा, इनसे प्रेरणा ले सकें, इसके मद्देनजर यह कार्यक्रम बेहद सार्थक साबित होगा। उन्होंने कहा कि निर्विकल्प फाउंडेशन का यह प्रयास भी अब बेहतर पहचान बना चुका है।

फाउण्डेशन के निदेशक डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि निर्विकल्प फाउण्डेशन अब तक तीन कार्यक्रमों में लगभग पचास प्रवासी बीकानेर वासियों का सम्मान किया जा चुका है। ये वर्तमान में भारत के अलग-अलग शहरों सहित दुनिया के कई देशों में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भी शिक्षा, चिकित्सा, खेल, प्रशासनिक सेवाएं, खेल और उद्यम सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय करने वालों की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

इस दौरान निर्विकल्प फाउण्डेशन के वरिष्ठ सदस्य सीए सोहनलाल बैद, विनोद बाफना, डाॅ. शरददत्ता आचार्य, रितु मित्तल, भारतभूषण गर्ग, अनुज मित्तल ने केंद्रीय मंत्री को शाॅल, बुके, उपरणा, ब्रोशर, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
समारोह में आईटी एक्सपर्ट मिथेष खत्री, महारानी काॅलेज के पूर्व प्राचार्य डाॅ. शिशिर शर्मा, डाॅ. अमित व्यास, अरुण व्यास, डाॅ. एस.पी. जोशी, विनोद मोदी, मीडिया बर्ड के अक्षय आचार्य, इंजि. रवि प्रकाश माथुर, किशन प्रजापत, नितेश गोयल, अशोक बोबरवाल, अनूप रंगा, ज्योति दैया, रामकुमार भादाणी तथा संजय पुरोहित सहित फाउण्डेशन के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!