बीकाने/दिल्ली। राजस्थान के कुल 38 किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से डेनमार्क के लिए हवाई मार्ग से रवाना हुआ। इस दल में बीकानेर से किसान वीरेंद्र लुणु भी शामिल हैं।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत आयोजित किया जा रहा है।
किसानों के इस दल के साथ राजस्थान के पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, गृह व पशुपालन राज्य मंत्री जवाहरसिंह बेढम, पंचायती राज, ग्रामीण विकास और आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, और राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सी. आर. चौधरी सहित कई अधिकारी भी डेनमार्क गए हैं।
यह दल 8 से 13 अक्टूबर तक डेनमार्क में विभिन्न स्थानों पर कृषि एवं पशुपालन की हाईटेक गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीक और नवीनतम कृषि पद्धतियों से अवगत कराकर उनके ज्ञान और कौशल को बढ़ाना है।













Add Comment