कानपुर ।कानपुर पुस्तक मेला 2025, राजकीय इंटर कालेज, चुन्नीगंज, कानपुर में समरस संस्थान साहित्य सृजन कानपुर इकाई के तत्वावधान में एक कवि सम्मेलन का आयोजन हुआा जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. राधेश्याम मिश्र जी का सम्मान किया गया तथा डाॅ. आदित्य कुमार कटियार की पुस्तक ‘अच्छा लगे तो अपना लो’ (दोहा संग्रह), निष्कर्ष प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया गया।
तत्पश्चात उपस्थित कवियों ने जिसमें डाॅ. आदित्य कटियार अजीब ‘ डाॅ. कुसुम सिंह ‘अविचल’, डॉ. सुषमा सेगर डॉ अर्चना सिंह चौहान ‘,संगीता गौतम, महेन्द्र मधुकर , देवीचरण कश्यप ‘अक्स’, अशोक ‘अचानक’ डॉ.कमलेश शुक्ला ” कीर्ति सुमनलता सचान, राजीव मिश्रा, डॉ अंजनी अग्रवाल, शिप्रा ज्ञानेन्द्र सिंह, अमित कुमार ने शानदार रचनाएँ प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. अर्चना सिंह ने किया। अंत में उपाध्यक्ष अरविन्द चौहान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कानपुर व आसपास के जिलों से आये साहित्यकार, समाजसेवी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।














Add Comment