बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की प्रदेश स्तरीय संघर्ष चेतना यात्रा के नेताओं ने आज बीकानेर में कर्मचारियों से संवाद किया। महासंघ के जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा ने बताया की यात्रा का नेतृत्व महासंघ के प्रदेश महामंत्री एवं शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश अध्यक्ष महावीर सियाग कर रहे थे। जिसमें आयुर्वेद नर्सेज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र फोगाट, ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश महामंत्री प्रहलाद जाट ,राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के आनंद विजय गुप्ता, राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी, सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह शेखावत शामिल थे श्रीलेघा ने बताया कि इस अवसर पर कचहरी परिसर स्थित पेंशनर समाज भवन में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, शिक्षक संघ प्रगतिशील, कृषि पर्यवेक्षक संघ, कृषि स्नातक संघ, ग्राम विकास अधिकारी संघ, सहायक विकास अधिकारी संघ, शारीरिक शिक्षक संघ ,सहायक कर्मचारी संघ, पशुपालन चिकित्सा कर्मचारी संघ, आयुर्वेद नर्सिंग व परिचारक संघ, पटवार संघ, कानूनगो संघ, वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ ,कंप्यूटर अधीनस्थ कर्मचारी संघ,वन अधीनस्थ कर्मचारी संघ, मंत्रालय कर्मचारी संघ, रोडवेज ,एटक, व उरमूल डेयरी आदि घटक संगठनों के कर्मचारियों की विशाल चेतना सभा को संबोधित किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री महावीर सियाग ने कहा कि राज्य सरकार बोर्ड, निगम, विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के स्थान पर एनपीएस लागू करने हेतु 9 अक्टूबर को किए गए आदेश को अविलंब निरस्त करें ।कर्मचारी नेता धर्मेंद्र फोगाट तथा प्रहलाद जाट ने संविदा, ठेका भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाकर नियमित भर्ती करते हुए वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग की ।प्यारेलाल चौधरी व मानसिंह शेखावत तथा विजय आनंद गुप्ता ने कर्मचारियों को 10% ग्रामीण भत्ता देने ,निजीकरण पर रोक लगाने, आरजीएस की कटौती बंद करने, 7-14 -21 -28- 35 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति वेतन देने की मांग रखी। जिला महामंत्री मनोज सुथार ने अपना स्वागत भाषण देते हुए कहा कि प्रत्येक संवर्ग की मांग पर व्यावहारिक एवं सम्मानजनक पद नाम परिवर्तन किए जाएं। सभाध्यक्ष आनंद पारीक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पुरोहित ने पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू करते हुए नियमित डीसी की मांग रखी । सभा को पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पंवार, रोडवेज नेता गिरधारी लाल, एटक के अब्दुल रहमान कोहरी, कर्मचारी नेता बनवारी लाल गुर्जर, मोहम्मद इलियास जोईया, रामनिवास भादू, रावताराम डूडी, हेतराम सिद्ध आदि ने भी संबोधित किया ।बैठक में मालाराम जाट, भंवर लाल व्यास,अरुण गोदारा, जगदीश ढाल, असलम मोहम्मद, बलवीर भादू, महावीर सिंह, भागीरथ आचार्य, देवराज जोशी, गुलाब नाथ योगी, महेंद्र सिंह पवार, गोपाल पारीक,अब्दुल बहाव,सुरेंद्र भाटी ,राजेंद्र व्यास ,रामलाल सुथार, लक्ष्मी नारायण प्रजापत, यतीश वर्मा, अयूब खान ,मोहनलाल कुलड़िया,भंगा सिंह यादव,अशोक बारूपाल आदि की सहभागिता रही। जिलाध्यक्ष लेघा ने कहा कि 14 दिसंबर को जयपुर में सभी घटक संगठनों के कर्मचारियों की प्रदेश स्तरीय विशाल आमसभा आयोजित कर आंदोलन के अगले कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की संघर्ष चेतना यात्रा आज ; बीकानेर कर्मचारियों में पुरानी पेंशन यथावत रखने की मांग14 दिसंबर को बनेगी आगामी रणनीति










Add Comment