GENERAL NEWS

विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के लिए 15 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे आवेदन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 7 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गैस्ट फैकल्टी के रूप में लेने के लिए विद्या संबल योजना के तहत गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों की गेस्ट फैकल्टी से 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार ने बताया कि योजनांतर्गत विभाग द्वारा बीकानेर मुख्यालय पर संचालित 15 राजकीय छात्रावासों सहित सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को अध्ययन में सहायता के लिए प्रत्येक छात्रावास में 1 गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी। इससे संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता आदि की पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक/निजी अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में गठित कमेटी द्वारा चयन किया जाएगा। पंवार ने बताया कि योजनांतर्गत आवेदन संबंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा संबंधित छात्रावास में 15 अक्टूबर तक जमा करवाना अनिवार्य होगा। यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी तथा एक शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए होगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!