GENERAL NEWS

बीकानेर में 20 साल से पुराने ऑटो होंगे सीज !

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर रोड़ पर कट बंद करने से सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी

दुर्घटनाओं के चलते पीबीएम हॉस्पिटल के आगे रोड़ कट होगा बंद

गांवों से एनएच को जोड़ने वाली सड़कों पर बनेंगे स्पीड ब्रेकर

जयपुर रोड़ पर खाटूश्याम मंदिर और वैष्णों धाम के पास बनेगी पार्किंग

बसों और ट्रकों पर लगी एक्सट्रा हैड लाइट हटाने को लेकर परिवहन विभाग करे कार्रवाई- जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

बीकानेर, 26 सितंबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में आईरैड डीआरएम श्री महेश कुमार शर्मा ने बताया कि जयपुर रोड़ पर कट बंद करने से दुर्घटनाओं में कमी आई है। लेकिन बीकानेर में पिछले चार सालों में एक्सीडेंट की संख्या और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिले में 2021, 22, 23 और 24 में दुर्घटनाओं की संख्या क्रमश: 435, 499, 569, 584 और मरने वालों की संख्या क्रमश: 338, 369, 360, 389 रही है। साथ ही बताया कि जिले में सर्वाधिक दुर्घटनाएं श्रीडूंगरगढ़ में और मरने वालों की संख्या भी सर्वाधिक श्री डूगंरगढ़ में रही है। उसके बाद नोखा है। शाम 6-9 बजे के बीच सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती है। जिला कलेक्टर ने बसों और ट्रकों पर लगी एक्सट्रा हैड लाइट को हटाने को लेकर परिवहन विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पीबीएम हॉस्पिटल के आगे रोड़ कट होगा बंद
जिला कलेक्टर को आईरैड डीआरएम श्री महेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीबीएम अस्पताल के आगे रोड़ कट पर भी एक्सीडेंट हो रहे हैं। जिला कलेक्टर ने बीडीए को रोड़ कट बंद करने के निर्देश दिए। डिवाइडर पर कट छोड़ दिया जाएगा ताकि पैदल आने जाने वालों को कोई परेशनी ना हो।

20 साल से पुराने ऑटो होंगे सीज !
बैठक में जिला कलेक्टर ने डीटीओ और पुलिस अधिकारियों से कहा कि शहर में 20 साल से पुराने चल रहे ऑटो को सीज करने की कार्रवाई की जाए। लेकिन कार्रवाई शुरू करने से पहले अभियान चलाकर इसकी जानकारी दी जाए। डीटीओ श्रीमती भारती नथानी ने बताया कि शहर में कुल करीब 7 हजार ऑटो का रजिस्ट्रेशन है।

गांवों से एनएच को जोड़ने वाली सड़कों पर बनेंगे स्पीड ब्रेकर
जिला कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनएच-11 और एनएच-62 को कनेक्ट करने वाली जितनी भी सड़क हैं जो विभिन्न गांवों से आकर एनएच को कनेक्ट करती है। उन पर एनएच कनेक्ट होने से थोड़ा पहले स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। ताकि एक्सीडेंट में कमी आए। बीडीए की सीमा तक ये कार्य तत्काल शुरू किया जाए।

डूंगर कॉलेज और केवी के आगे भी बनाए जाएंगे स्पीड ब्रेकर
जिला कलेक्टर ने डूंगर कॉलेज के आगे और सामने केवी स्कूल से पहले स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश बीडीए को दिए। साथ ही मिलन ट्रेवल वाली रोड़ पर भी स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए।

जयपुर रोड़ पर खाटूश्याम मंदिर और वैष्णों धाम के पास बनेगी पार्किंग
बैठक में जिला कलेक्टर ने बीडीए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जयपुर रोड़ पर खाटूश्याम मंंदिर और वैष्णों धाम मंदिर के पास पार्किंग स्थल चिन्हित कर पैड पार्किंग शुरू की जाए ताकि रोड़ पर वाहन खड़े ना रहे व एक्सीडेंट में और कमी आए।

ट्रैफिक पुलिस को मिलेगी नो पार्किंग जोन से टू व्हिलर उठाने वाली गाड़ी
बैठक में ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री राजेश निर्वाण ने बताया कि पुलिस को टू व्हीलर उठाने वाले वाहन का ठेका अप्रैल में ही खत्म हो गया था। लिहाजा जिला कलेक्टर ने नगर निगम को नया टेंडर कर जल्द वाहन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम को नो पार्किंग जोन के बोर्ड लगाने के लिए भी निर्देशित किया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि इंटरसेप्टर के द्वारा ओवरस्पीड को लेकर जून से लेकर अगस्त तक क्रमश 1622, 1785,1809, 2274, 2109 और 2216 चालान किए गेए।

बैठक में जिला कलेक्टर ने एनएचएआई के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जैसलमेर रोड़ पर सड़क किनारे विभिन्न जगहों पर हटी हुई रैलिंग आगामी 10 दिन में लगाना शुरू करें। अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त डॉ. अपर्णा गुप्ता, एडीएम सिटी श्री रमेश देव, आरएसआरडीसी पीडी श्रीमती शिल्पा कच्छावा,एसई पीडब्ल्यूडी श्री विमल गहलोत, एसई पीडब्ल्यूडी एनएच श्री जे.एस.कच्छावा, अधिशाषी अभियंता श्री रोहिताश्व सिंह, डीटीओ श्रीमती भारती नथानी, बीडीए अधिशासी अभियंता श्रीमती वंदना शर्मा, यातायात पुलिस निरीक्षक श्री नरेश निर्वाण, आरयूआईडीपी सहायक अभियंता श्री मनीष बिश्नोई, आईरेड डीआरएम श्री महेश कुमार शर्मा,एनएचएआई से साइट इंजीनियर सुश्री श्रेया सिंह और आर.एन.सिंह, बीकेईएसएल मैनेजर श्री गौरव शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!