
आयुर्वेद एसोसिएशन ने विधायक बालमुकुंदाचार्य और कर्मचारी संघ को सौंपा ज्ञापन, डे-केयर एवं ओपीडी-आईपीडी बंद होने पर जताई पीड़ा, तत्काल समाधान की मांग
जयपुर, 6 सितम्बर आयुर्वेद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जयपुर के विधायक बालमुकुंदाचार्य और राजस्थान कर्मचारी संघ को ज्ञापन सौंप कर अपनी पीड़ा व्यक्त की। एसोसिएशन ने कहा कि पिछले चार महीने से ओपीडी,डे-केयर, आईपीडी सेवाएँ बंद हैं और अब एक महीने से अधिक समय से डे केयर ओपीडी-आईपीडी सेवाएँ भी ठप हैं। इससे हज़ारों मरीज और चिकित्सक प्रभावित हो रहे हैं। इस अवसर पर डॉ हनुमान पंचोली, डॉ.सीताराम गुप्ता, श्रीमती दीपा सुबिन,डॉ रामअवतार शर्मा,डॉ पंकज, डॉ राकेश, डॉ अमित उपस्थित थे।
एसोसिएशन नें बताया कि विधायक बालमुकुंदाचार्य ने भरोसा दिलाया कि इस मामले को सरकार तक पहुँचाया जाएगा और जल्द समाधान की कोशिश की जाएगी। साथ ही राजस्थान कर्मचारी संघ ने भी एसोसिएशन की माँगों का समर्थन करते हुए कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा को हाशिए पर नहीं डाला जा सकता।आयुर्वेद एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन और जनजागरूकता अभियान शुरू करने को मजबूर होंगे।
ज्ञापन में आयुर्वेदिक सेवाओं को पुनः शुरू करने, आयुष को स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में शामिल करने, अस्पतालों में स्टाफ व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मरीजों और कर्मचारियों दोनों की सुरक्षा औरको रोजगार जैसे कई मुद्दों के समाधान की मांग की गई है।एसोसिएशन का कहना है की गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रहे हैं। सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए।
Add Comment