
औद्योगिक व व्यापारिक विकास हेतु हवाई सेवा को महानगरों से जोड़ने के भी किये जाए प्रयास
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष महेश कोठारी, नरेश मित्तल एवं वीरेंद्र किराडू ने केंद्रीय मंत्री, विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को हाल ही में बीकानेर प्रवास के दौरान बीकानेर जयपुर हवाई सेवा को फिर से शुरू करने की मांग का ज्ञापन सौंपा । केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इस हवाई सेवा को शुरू करवाने में मुख्य भूमिका निभाई । पचीसिया ने बताया कि बीकानेर एवं राज्य की राजधानी जयपुर के मध्य एलाइंस एयर की नियमित उड़ान सेवाएँ वर्तमान में स्थगित थी। इस सेवा के बंद होने से बीकानेर संभाग के व्यापारियों एवं उद्योगजगत को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। बीकानेर देश एवं विदेश में भुजिया-नमकीन, मिठाई, ऊन एवं ऊनी वस्त्र, कृषि-आधारित उत्पादों एवं हस्तशिल्प उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। इन उद्योगों का उत्पादन बड़े पैमाने पर जयपुर सहित देश के अन्य महानगरों एवं निर्यात बाज़ारों तक पहुँचता है। हवाई सेवाएँ उपलब्ध रहने पर व्यापारिक प्रतिनिधियों, निवेशकों तथा उद्योगपतियों का आवागमन सुगम होता है, जिससे व्यापारिक विस्तार एवं आर्थिक गतिविधियों को बल मिलता है। वर्तमान में हवाई सेवा बंद होने से व्यापारी वर्ग को जयपुर और अन्य महानगरों तक पहुँचने के लिए लंबी दूरी सड़क एवं रेल मार्ग से तय करनी पड़ रही है, जिससे समय, श्रम एवं पूँजी की भारी हानि हो रही थीब। इसके साथ ही, निवेश एवं व्यापारिक अवसर भी प्रभावित हो रहे थे। साथ ही बीकानेर जिला उद्योग संघ ने मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मांग की कि इंडिगो कम्पनी से वार्ता कर बीकानेर को हवाई सेवा के माध्यम से सूरत, आसाम, मुम्बई, गुवाहटी, कलकत्ता आदि महानगरों से भी जुड़वाने का प्रयास किया जाए ताकि बीकानेर का नाम भी हवाई सेवाओं के मानचित्र पर अंकित हो सके और बीकानेर के उद्योग, व्यापार व पर्यटन को बढ़ावा मिल सके ।
Add Comment