GENERAL NEWS

राष्ट्रभक्ति की गूँज में गूँजा बीकानेर …

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ पर भारत विकास परिषद — मीरा शाखा द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम् एवं गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न शाखा कि संरक्षिका ऋतु मित्तल जी ने बताया की शाखा हमेशा ही कुछ नवाचार करती है उसी के अनुसार आज बीकानेर में 7 नवम्बर 2025 को पाँच स्कूलो में वंदे मातरम् गीत का आयोजन किया गया ।
भारत माता के प्रति श्रद्धा, समर्पण और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत वातावरण में भारत विकास परिषद — मीरा शाखा द्वारा आज राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन उच्च माध्यमिक सीनियर सेकेंडरी अंध विद्यालय, रा.उ.मा.विद्यालय गोपेश्वर बस्ती,गंगाशहर , बीकानेर (राज.)लकी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्रोण सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीकानेर * महारानी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गंगाशहर सीनियर सेकेंडरी स्कूल अन्य संस्थाओं में सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गीत का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन और “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन से हुआ। सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से गूंज उठा। परिषद की शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर परिषद की प्रमुख पदाधिकारी रतन गुप्ता, हेमा सिंह, ललित गुप्ता, उर्मिला मारू,मंजु यादव एवं चंद्र प्रभा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में बताया कि “वंदे मातरम्” मात्र एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा, एकता और गौरव का प्रतीक है।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। मंच संचालन एवं संयोजन परिषद सदस्यों द्वारा सुचारु रूप से किया गया।

अंत में राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की गूंज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उपस्थित जनों ने प्रतिज्ञा ली कि राष्ट्रभक्ति और संस्कारों की यह भावना समाज के हर वर्ग तक पहुँचाई जाएगी।

सादर वंदे मातरम्! 🇮🇳

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!