GENERAL NEWS

बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा कोटगेट, केईएम रोड पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने की मांग..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अध्यक्ष जुगल राठी व व्यापारियो ने यातायात निरीक्षण नरेश निर्वाण के साथ लिया जायजा

बीकानेर। शहर के हदय स्थल कोटगेट, स्टेशन रोड व केईएम रोड पर ट्रेफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए मुख्य बाजारो के व्यापारीगणों व अध्यक्ष जुगल राठी ने यातायात निरीक्षक के साथ मुख्य मार्गो पर सुझाए गए पॉईंटों पर जाकर जायजा लिया इस अवसर पर अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि स्थानीय व्यापारियों की मांग पर कुछ दिन पूर्व एक प्रतिनिधि मण्डल यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस अधिक्षक कावेन्द्र सिंह सागर व उप अधिक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी से मिला। वार्ता में अधिक्षक ने यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया कि चिन्हित स्थानों पर जाकर स्थिति से अवगत करवायें इसी पर आज यातायात निरीक्षक सहित व्यापारियों ने वार्ता कर स्थानों को जायजा लिया। राठी ने बताया कि विभाग हमारे द्वारा बतायें गए विकल्पों के प्रति गम्भीर है निश्चय ही कार्यवाही सुनिश्चित होगी इससे आमजन सहित स्थानीय व्यापारियों को बडी राहत मिलेगी। सचिव संजय जैन सांड ने बताया कि कोटगेट से फड बाजार कॉर्नर तक व फड बाजार कॉर्नर से स्टेशन रोड की तरफ एक तरफा ट्रेफिक न होने की वजह से दिनभर यातायात जाम की समस्या से बीकानेर के आम नागरिक पीडित है। दोनो ही तरफ आमने सामने वाहन आ जाने से रास्ता जाम हो जाता है। जिससे लोगो को बहुत परेशानी होती है इस जाम की वजह से इन क्षेत्रों के मुख्य बाजारों का व्यापार दिन ब दिन खत्म होता जा रहा है। इसके अलावा पूर्ववत रतन बिहारी पार्क के पास चौपहिया वाहनों के बैरियर को प्रेम जी पॉईंट पर शिफ्ट करने की मांग भी रखी। चूंकि प्रेम जी पॉइंर्ट के पास रतन बिहारी पार्क की तरफ पार्किग की सुविधा है। अतः चौपहिया वाहन चालक आसानी से रतन बिहारी पार्क में अपने वाहन को पार्किग स्थल पर खडा कर सकते है। बीकानेर रेडीमेड व होजयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष शान्ति लाल कोचर ने मुख्य बाजारों के आस-पास पार्किग स्थल निर्धारित किए जाने की मांग रखी। ताकि व्यापारीगण व दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी निर्धारित स्थल पर पार्किग कर सके जिससे मुख्य बाजारों में ग्राहको को पार्किग करने के लिए स्थान खाली मिल सकें।
पुरी वार्ता को समझकर नरेश निर्वाण ने त्वरित कार्यवाही करते हुवे तुरन्त प्रभाव से कोटगेट, फड बाजार कॉर्नर, स्टेशन रोड़, की तरफ आने जाने के लिए एक तरफा यातायात को सुदृढ व सुचारू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होनें व्यापारियों से मुख्य मार्ग पर स्वयं के एवं अपने कर्मचारियों के वाहन कोटगेट से केईएम रोड तक खडा करने के बजाय निर्धारित पार्किग स्थल पर रखने का आग्रह किया। साथ ही कहा मुख्य बाजारों के आस-पास ठेले वाले व सडकों पर दुकान लगाने वाले लोगो को हटाया जाएगा, जिससे मुख्य मार्ग की चौडाई बढ़ेगी व ट्रेफिक व्यवस्था सुचारू रहेगी।
खजांची मार्केट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत, केईएम रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम खण्डेलवाल ने सयुक्त रूप से कहा कि इन क्षेत्रों में यातायात की ज्वलन्त समस्या है, इसके समाधान हेतू बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते है। यदि प्रशासन व यातायात विभाग इन प्रस्तावों पर क्रियान्विति करते है तो आमजन सहित स्थानीय व्यवसायियों को बडी राहत मिलेंगी व आने वाले त्यौहारों के सीजन में बाजारों में रौनक आएगी। इस अवसर पर अभिषेक डागा, तेजप्रकाश भादाणी, मनीष कामरा, मालचंद बैगानी, रविन्द्र शर्मा, जयचन्द लाल झाबक, राजु मेहरा, कुलदीप रंगा आदि ने अपने सुझाव दिए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!