GENERAL NEWS

कैरियर डिफेंस एंड स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सुरक्षित और मजबूत राष्ट्र के लिए शिक्षा व खेल का समन्वय जरूरी- डॉ अर्पिता गुप्ता

बीकानेर| गजनेर रोड कबीर आश्रम के पास कैरियर डिफेन्स एवं स्पोर्ट एकेडमी का मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ.अर्पिता गुप्ता, इंस्पेक्टर राजकुमार पन्नू, क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया द्वारा उद्घाटन किया गया| कार्यक्रम में अतिथि मगना राम केडली, भगवान सिंह ( पार्षद),डॉ॰ केदार नाथ( वरिष्ठ सर्जन), लक्ष्मण मंडल,मांगी लाल ,भँवर लाल उपस्थित रहे| सभी अतिथियों का माला व साफा पहनकर स्वागत किया गया|
इस अवसर पर डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा कि एक खिलाड़ी के अंदर एक सैनिक और एक सैनिक के अंदर एक खिलाड़ी जरूर पैदा होता है, अगर इस परिसर में शिक्षा, खेल और रक्षा का संगम है तो मुझे पूरा विश्वास हैकि यहां से निकले हुए छात्र न केवल देश, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन करेंगे| उन्होंने रक्षा एवं खेल एकेडमी जैसी पहलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहाकि एक सुरक्षित और मजबूत राष्ट्र के निर्माण केलिए रक्षा, शिक्षा और खेल का समन्वय अत्यंत आवश्यक है।  इंस्पेक्टर राजकुमार पन्नू ने कहाकि शिक्षा ज्ञान प्रदान करती है, जबकि रक्षा से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने कहाकि दृढ़ता, अनुशासन, धैर्य और दृढ़ संकल्प जैसे गुण एक सैनिक केलिए उतने ही महत्वपूर्ण होते हैं, जितने एक खिलाड़ी केलिए।
एकेडमी के संस्थापक पुखराज मेघवाल ने बताया कि यहां एथलीट्स,आर्मी,एसएससी जीडी,पुलिस,एयर फोर्स, नेवी, आर पी एफ की भर्ती परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी| जिसके लिए लिखित व फिजिकल फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा|छात्र व छात्राओं के रहने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है साथ ही यहां जिम व शुद्ध आहार की भी व्यवस्था मिलेगी| कार्यक्रम का सफल संचालन हंसराज द्वारा किया गया| कार्यक्रम के समापन पर मांगीलाल जी द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया|

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!