GENERAL NEWS

9 माह से 5 साल के बच्चों को पिलाई जाएगी आँखों के लिए जरूरी विटामिन ए की खुराक..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 12 जून। पूरे प्रदेश सहित बीकानेर में बच्चों को विटामिन ए सिरप पिलाने का 48 वाँ चरण मंगलवार को शुरू हुआ। यह अभियान 10 जून से 29 जून 2025 तक महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वित प्रयास द्वारा चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला व उप जिला अस्पताल पर विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। सीएमएचओ डॉ पुखराज साध ने बताया कि यह खुराक हर 6 माह के अन्तराल से पिलाई जाती है। विटामिन ए अभियान के इस चरण में लगभग 2,97,239 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि बच्चों को विटामिन ए खुराक 29 जून से पहले जरूर पिलावें।
कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 9 से 12 माह के बच्चों को विटामिन ए की बोतल के साथ आने वाले चम्मच द्वारा आधा चम्मच यानिकी 1 एमएल खुराक तथा 1 से 5 साल तक के बच्चों को पूरा चम्मच यानिकी 2 एमएल खुराक देगी। इस अभियान की माइक्रो प्लानिंग पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर ही की गई है। जिन स्थानों पर आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं हैं या कार्यकर्ता व आशा का पद खाली है वहां एएनएम बच्चों को यह खुराक पिलाएगी। शहरी क्षेत्र में चुनिन्दा प्राइवेट अस्पतालों के द्वारा भी विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी।

बड़े काम की दवा – विटामिन ए
डॉ. तनेजा ने बताया कि विटामिन ए आखों की बीमारियों जैसे रतौंधी-अंधता से बचाव के साथ-साथ बच्चों में शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए भी आवश्यक है। विटामिन ए देने से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती है जिससे 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्युदर में भी कमी आती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!