NATIONAL NEWS

भारत-पाक सीमा पर सीएम भजन लाल शर्मा का दौरा: कोड़ेवाला पोस्ट पर जवानों से संवाद, बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा गुरुवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 96 बटालियन बीएसएफ की कोड़ेवाला पोस्ट पर पहुंचे। सीमा चौकी पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री की अगवानी श्री एम एल गर्ग, राजस्थान फ्रंटियर जोधपुर ने की । यहां उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों से संवाद कर उनके मनोबल को बढ़ाया और बॉर्डर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने जवानों से उनके अनुभव, चुनौतियों और सुविधाओं पर चर्चा करते हुए आश्वस्त किया कि राज्य सरकार सीमा की सुरक्षा व जवानों के हितों के लिए हरसंभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र के विकास और सुरक्षा, दोनों को समान प्राथमिकता दी जाएगी
उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप देश की सुरक्षा की पंक्ति में सबसे आगे खड़े है और ऑप्स सिंदूर के दौरान भी आप लोगों ने अदम्य साहस का परिचय दिया। उन्होंने महिला प्रहरियों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में मातृ शक्ति का भी बहुत बड़ा योगदान है। इस दौरान महिला प्रहरियों ने उन्हें रक्षा सूत्र भी बांधे।
दौरे के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीएसएफ आईजी एम.एल. गर्ग, डीआईजी अजय लूथरा सहित अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सीमा चौकी पर तैनात जवानों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनकी वीरता और समर्पण देश की सबसे बड़ी ताकत है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!