बीकानेर, दिनांक 26.09.25: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बीकानेर द्वारा संचालित कॉस्ट्यूम ज्वेलरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने तथा ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि नाबार्ड के सहायक महा प्रबंधक श्री रमेश तांबिया एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री एल. आर. मोडासिया रहे। मुख्य अतिथियों ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में कॉस्ट्यूम ज्वेलरी का क्षेत्र उद्यमिता एवं स्वरोजगार के लिए अत्यंत संभावनाशील है। इस क्षेत्र में नवाचार और गुणवत्ता के साथ कार्य कर प्रतिभागी न केवल आत्मनिर्भर बन सकते हैं बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं।
इस अवसर पर आरसेटी निदेशक श्री रूपेश शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभागियों को कॉस्ट्यूम ज्वेलरी निर्माण की विभिन्न तकनीकों, डिजाइनिंग, विपणन कौशल तथा व्यवसाय प्रबंधन के व्यवहारिक पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन्हें बैंकिंग सुविधाओं एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई, जिससे वे भविष्य में स्वरोजगार स्थापित करने में सक्षम हो सकें।
समारोह के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। आरसेटी बीकानेर द्वारा संचालित इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन और उद्यमिता विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।








Add Comment