
केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम
बीकानेर, 15 अगस्त। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा शनिवार को रवींद्र रंगमंच पर सायं 5 बजे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत बेटी जन्मोत्सव तथा एकल बेटी सम्मान समारोह के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के 30 नवविवाहित जोड़ों को चैक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि करेंगी। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग ‘द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत कई नवाचार किए जाते हैं, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिले। इसी क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत सामूहिक विवाह अनुदान योजना की जोड़ों को 21 हजार रुपए के चेक के अतिरिक्त नवाचार के रूप में विवाह शुभकामना पत्र तथा उपहार के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प पत्र भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही एकल बेटी के माता-पिता का सम्मान भी केंद्रीय मंत्री तथा अन्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा।














Add Comment