GENERAL NEWS

डॉ. सतीश कुमार मेहला बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के एप्लाइड साइंसेज संकाय के डीन नियुक्त..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नवाचार और अंतर्दृष्टि को आगे बढ़ानें में एप्लाइड साइंस की महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ. सतीश कुमार मेहला सिंह

बीकानेर, 22 सितम्बर 2025 बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलसचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार डॉ. सतीश कुमार मेहला, एसोसिएट प्रोफेसर (रसायन विज्ञान), मानविकी, अंग्रेज़ी एवं एप्लाइड साइंसेज विभाग (एचईएएस) को एप्लाइड साइंसेज संकाय का डीन नियुक्त किया गया है।
डॉ. मेहला वर्तमान में एचईएएस विभाग के विभागाध्यक्ष एवं मुख्य अनुशासन अधिकारी के रूप में भी कार्यरत हैं। उन्होंने रसायन विज्ञान-पर्यावरण एवं वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय शैक्षणिक और अनुसंधान कार्य किया है तथा बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में कई प्रशासनिक भूमिकाओं का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। डीन के रूप में उनकी यह नियुक्ति विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान गतिविधियों एवं नवाचार को और अधिक प्रोत्साहित करेगी।इस नियुक्ति के लिए डॉ सतीश कुमार मेहला ने कुलगुरु प्रोफेसर अखिल रंजन का आभार व्यक्त किया है।

डीन डॉ. मेहला नें कहा कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की डीन एप्लाइड साइंस के रूप में उनका प्रयास रहेगा की शोध-अनुसंधान को बढ़ावा देने के साथ उच्च शिक्षा के निहित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रासंगिक शिक्षा मिले। छात्रों हेतु ज्ञानवर्धक, उत्साहवर्धक और लाभप्रद वातावरण विकसित करने के साथ उन्हें एप्लाइड साइंस का जीवंत अनुभव प्रदान किया जा सके। नवाचार और अंतर्दृष्टि को आगे बढ़ानें में एप्लाइड साइंस की महत्वपूर्ण भूमिका हैं।

(विक्रम राठौड़)
जनसंपर्क अधिकारी
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!