GENERAL NEWS

जिला बास्केटबॉल संघ बीकानेर की असाधारण सभा व चुनाव संपन्न…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जिला बास्केटबॉल संघ बीकानेर की असाधारण सभा व चुनाव संपन्न
दुर्गा सिंह शेखावत अध्यक्ष एवं राजेन्द्र सिंह शेखावत सचिव निर्वाचित
बीकानेर। जिला बास्केटबॉल संघ बीकानेर की कार्यकारिणी के चुनाव हेतु आयोजित असाधारण सभा 29 जनवरी 2026 को गणेश होटल, तुलसी सर्किल, बीकानेर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सभा में जिले के विभिन्न बास्केटबॉल क्लबों एवं खेल संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सभा की अध्यक्षता चुनाव अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह मोहिल ने की। इस अवसर पर राजस्थान बास्केटबॉल संघ के पर्यवेक्षक श्री प्रभु सिंह बीका, जिला ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक श्री प्रदीप सिंह पंवार तथा खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र, बीकानेर के प्रतिनिधि श्री श्रवण कुमार भाम्भू मंचासीन रहे।
चुनाव अधिकारी द्वारा उपस्थित सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। नामांकन, जांच एवं आपत्तियों की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई। नव-निर्वाचित कार्यकारिणी का कार्यकाल वर्ष 2026 से 2030 तक रहेगा।
नव-निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं—
अध्यक्ष: श्री दुर्गा सिंह शेखावत
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: श्री सुनील चौधरी
उपाध्यक्ष: श्री गंगा सिंह शेखावत,
श्री फूसाराम भादू
सचिव: श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत
कोषाध्यक्ष: श्री आनंद सिंह राजवी
संयुक्त सचिव: श्रीमती सम्पत राठौड़
कार्यकारिणी सदस्य: दिव्यमान सिंह शेखावत, निशा लिम्बा, सुरज्ञान कंवर
सभा में उपस्थित सभी क्लब प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर नव-निर्वाचित सचिव श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि संघ का प्रमुख उद्देश्य बीकानेर जिले में बास्केटबॉल खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है। आने वाले समय में जिले में अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिल सकें।
अंत में सचिव ने उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभा की समाप्ति की घोषणा की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!