GENERAL NEWS

अरुणोदय विद्या मंदिर में निःशुल्क नेत्र-जाँच शिविर, बीकाणा वीरा केंद्र व एएसजी आई हॉस्पिटल का सराहनीय सहयोग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। अरुणोदय विद्या मंदिर स्कूल में आज स्वास्थ्य जागरूकता की एक प्रेरणादायी मिसाल पेश की गई, जहाँ बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा एएसजी आई हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क आंख जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर सुबह से ही सामाजिक सेवा की भावना से सराबोर दिखाई दिया।

इस शिविर में चिकित्सक टीम— हरेन्द्र गोयल, मोहम्मद सलमान खान, पवित्रा शर्मा, मोहम्मद मुंजीर ने बच्चों, अभिभावकों व स्टाफ की नेत्र जांच कर आवश्यक सुझाव प्रदान किए। डॉक्टरों ने आंखों की देखभाल संबंधी सरल लेकिन महत्वपूर्ण टिप्स भी साझा किए, जिससे उपस्थित लोग खासे लाभान्वित हुए।

विद्यालय की प्रिंसिपल मंजू सुरोलिया ने इस सेवा-परोपकार से भरे आयोजन के लिए बीकाणा वीरा केंद्र की चेयरपर्सन मनीषा बोथरा डागा का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर न सिर्फ स्कूल परिवार बल्कि पूरी समाज के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं।
स्टाफ सदस्य लक्ष्मी नारायण करेला जानकारी में सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर बीकाणा वीरा केंद्र की ट्रेज़रर शांता भुरा, संगीता कोठारी, सपना भुरा, विनीता सेठिया, प्रेमलता जैन सहित कई सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और पूरे उत्साह के साथ आयोजन को सफल बनाया।

मानवता और स्वास्थ्य सेवा के इस सुंदर संगम ने एक बार फिर साबित किया कि सामूहिक प्रयास हमेशा सकारात्मक बदलाव लाते हैं। स्कूल प्रशासन और वीरा केंद्र के इस संयुक्त प्रयास की सभी ओर सराहना की जा रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!