GENERAL NEWS

हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट एक्सपो: शनिवार को होगा शुभारंभ तैयारियों को दिया अंतिम रूप

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


ग्रामीण हाट में जुटेंगे 13 राज्यों के आर्टिस्ट

बीकानेर, 10 अक्टूबर। जिला प्रशासन तथा बीकानेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 18 अक्टूबर तक जय नारायण व्यास कॉलोनी में आयोजित होने वाले हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट एक्सपो का उद्घाटन शनिवार सायं 5 बजे होगा।
जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि पहली बार बीकानेर में आयोजित होने वाले इस एक्सपो में बीकानेर तथा राजस्थान के विभिन्न जिलों सहित प्रदेश देश के 13 राज्यों के हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम निर्माता और विक्रेता भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि दीपावली से पूर्व आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य ‘वोकल का लोकल’ को प्रोत्साहित करना है। एक्सपो में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गोवा, असम, बिहार, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा तथा कश्मीर के प्रतिनिधि भागीदारी निभाएंगे। एक्सपो प्रतिदिन प्रात 11 से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा। बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने शुक्रवार को इसकी तैयारी का अवलोकन किया तथा इन्हें अंतिम रूप दिया।

यह रहेगा खास
एक्सपो में आंध्रप्रदेश से लेदर कठपुतली, बिहार से मधुबनी और भागलपुर साड़ी, गोवा से कुनबी, कोर्शिया, गुजरात से अजरख, मेटल और बांधनी, हिमाचल से आर्गेनिक फ़ूड, मध्यप्रदेश से गोंड आर्ट और बाघ प्रिंट, ओडिशा से पटचित्र, पेडी स्ट्रॉ आर्ट, उत्तरप्रदेश से लकड़ी के लैंप, हैंडलूम बनारसी साड़ी और चिकनकारी, पश्चिम बंगाल से जूट और कांथा प्रिंट जैसी विभिन्न उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अलावा राजस्थान से पेपर मैसी, टेराकोटा, पंजा दरी की स्टॉल्स लगाई जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!