GENERAL NEWS

हरिकिशन जोशी सामाजिक एकता सद्भाव और सेवा भावना के प्रतीक थे : डाॅ.कल्ला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेरी/ साझी विरासत, बीकानेर के तत्वावधान में ख्यातनाम समाजसेवी एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत हरिकिशन जोशी (डावा महाराज) के असामयिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुरुवार को किया गया।जोशीवाड़ा स्थित हनुमान भवन में आयोजित श्रद्धांजली सभा में नगर के अनेक गणमान्य महानुभावों ने हरिकिशन जोशी (डावा महाराज) के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
प्रारंभ में वरिष्ठ साहित्यकार कवि -कथाकार राजेन्द्र जोशी ने हरिकिशन जोशी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से अपनी बात रखते हुए हरिकिशन जोशी के निधन को समाज की अपूर्ण स्थिति बताया।राजेन्द्र जोशी ने कहा कि हरिकिशन के निधन से बीकानेर के सामाजिक और साहित्यिक जगत में गहरा शोक व्याप्त कर दिया है।
श्रद्धांजलि सभा में नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सभा में राजस्थान सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला ने डावा महाराज के जीवन और कार्यों को भावपूर्ण शब्दों में स्मरण करते हुए कहा कि वे सामाजिक एकता, सद्भाव और सेवा भावना के प्रतीक थे।
सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता बी.जी. व्यास ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हरिकिशन जोशी ने अपना पूरा जीवन सर्व समाज की सेवा को समर्पित किया और वंचित, जरूरतमंद एवं पीड़ित वर्गों की सहायता को सर्वोपरि रखा।
इस अवसर पर डाॅ.अजय जोशी, सखा संगम के अध्यक्ष एन.डी.रंगा, उमाशंकर आचार्य, अरविंद व्यास, खूमराज पंवार, डाॅ.नमामी शंकर आचार्य, अरविंद बोड़ा, अभिषेक जोशी, सुनील जोशी, अनिल व्यास
सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्वों ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने एकस्वर से कहा कि हरिकिशन जोशी का जाना समाज की अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं।
श्रद्धांजलि सभा में एडवोकेट खुशालचंद जोशी, जल वितरण विशेषज्ञ अमरनाथ व्यास, शिवकुमार थानवी, डाॅ. महेंद्र पुरोहित , सुनील पुरोहित , विजय जोशी, भूर सिंह,भगवान दास पडिहार, रामेश्वर जोशी, हर्षवर्धन जोशी सहित सैकड़ो लोगो ने पुष्पांजली अर्पित की।
कार्यक्रम का संचालन सधे हुए शब्दों में किया गया और अंत में दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित जनों ने उनके आदर्शों और सेवा भावना को जन-जन तक पहुँचाने के संकल्प के साथ सभा का समापन किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!