NATIONAL NEWS

करमाबाई जाट महिला कन्या छात्रावास में स्वास्थ्य परिचर्चा व आयोजन व डॉ पुष्पा शर्मा का अभिनंदन…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर । डाक्टर्स दिवस के उपलक्ष्य में करमाबाई जाट महिला संस्था की ओर से डाॅक्टर पुष्पा शर्मा फिजिशियन (पुष्प लक्ष्मी क्लीनिक) का शाल व श्रीफल भैंट कर अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर संस्था की दीपिका सारण ने तिलक लगाकर डाॅक्टर पुष्पा का चौ.चरणसिंह कन्या छात्रावास परिसर में स्वागत किया गया। एक स्वास्थ्य परिचर्चा व संवाद कार्यक्रम छात्राओं के साथ आयोजित कर स्वास्थ्य लाभ पहुँचाने का प्रयास भी किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण परिवेश की छात्राओं के माहवारी सम्बन्धित समस्याओं , पी.सी.ओ.डी व अन्य समस्याओं व कारणों पर चर्चा कर आयोजन को अधिक सार्थक बनाया गया।
संस्था की योग प्रमुख अपराजिता राव ने योग सैशन आयोजित कर रोजमर्रा के जीवन में योग के लाभ बताए। इस अवसर पर संस्थापक अलका चौधरी,भंवरी ठोलिया,रजनी चौधरी, सपना मूंड, रामा सीलू मंजू चौधरी भी इस अवसर पर उपस्थित रहें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!