GENERAL NEWS

राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र पर हिंदी सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अपने अंदर की बहुमुखी प्रतिभा को निखारें : वांपद शर्मा

राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र, बीकानेर पर आज हिंदी सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्र के प्रभागाध्यक्ष डॉ एस सी मेहता ने कहा कि हिंदी राजभाषा से संबंधित सभी कार्यक्रम हम दिखावे के लिए नहीं करते हैं इसी कारण आज आप केंद्र की पहली राजभाषा पत्रिका “अश्वराज” में हमारे पिछले 28 कार्यक्रमों की झलकें एवं संदेश एक साथ देख सकते हैं । उन्होंने हिन्दी को राजभाषा से राष्ट्रभाषा बनाने की बात पर कहा कि कभी-कभी तानाशाही भी अच्छी होती है एवं अपनी भावनाओं को दुष्यंत कुमार की कविता गुनगुनाते हुए कहा “हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए, इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए.. मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।“ इससे पूर्व उन्होंने संस्थान उपलबधितों से अतिथियों को अवगत कराया ।

इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में नई दिल्ली से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निदेशक (प्रशासन ) श्री वांपद शर्मा ने कहा की आज अश्व अनुसंधान केंद्र में विज्ञान, पर्यावरण, पर्यटन, साहित्य एवं राजभाषा का बहुत ही सुखद मिश्रण देखने को मिला । उन्होंने कहा कि इतने कम वैज्ञानिकों के बावजूद इस केंद्र की शोध में उपलब्धियां अंतरराष्ट्रीय है एवं साथ में केंद्र में प्रवेश करते ही रेगिस्तान को भुला देने वाली हरियाली दिल को बहुत सुकून देती है । उन्होंने कहा कि आप अपने अंदर के लिटल प्रोफेसर को जिंदा रखें एवं जैसे डॉ मेहता ने कहीं अश्व संग्रहालय बनाया, कहीं एसएनपी चिप बनाई तो कहीं अश्वराज का प्रकाशन किया । उन्होंने अश्वराज के प्रकाशन के लिए हार्दिक बधाई भी दी एवं हिन्दी राजभाषा को ऐसे ही आगे बढ़ाने के प्रयास पर बल दिया ।

कार्यशाला के दौरान विशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारे काजरी के प्रभागाध्यक्ष डॉ नव रतन पवार ने कहा की हिन्दी राजभाषा के कार्यक्रम दिल से करने चाहिए एवं समय समय पर आपस में ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से एक दूसरे संस्थान के बारे में जानने को भी मिलता है । उन्होंने काजरी द्वारा हाल ही में प्रारंभ किए गए शोध कार्यक्रमों की जानकारी भी सदन को दी ।

परिसर की राजभाषा अधिकारी डॉ रत्नप्रभा ने संचालन करते हुए हिंदी सप्ताह के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र के अधिकारियों, इंटर्नशिप के विद्यार्थियों के साथ-साथ डॉ लेघा, डॉ रमेश,डॉ राव , डॉ कुट्टी, डॉ जितेन्द्र सिंह एवं केंद्र के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!