GENERAL NEWS

मुरलीधर विस्तार बस्ती में कल होगा हिंदू सम्मेलन, इंद्रेश कुमार जी होंगे मुख्य वक्ता…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बीकानेर महानगर के बजरंग नगर के मुरलीधर विस्तार बस्ती में राजकीय कन्या महाविद्यालय (सामुदायिक भवन) में विशाल हिंदू सम्मेलन होगा जिसमें सर्व हिन्दू समाज का प्रतिनिधित्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और साथ ही कार्यक्रम में मुख्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री इंद्रेश कुमार जी होंगे । श्री इंद्रेश कुमार जी राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संस्थापक है और भारत स्तर पर कार्य देखते है ।

कार्यक्रम के सहसंयोजक श्री शिवकुमार व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम साहित्य अकादमी से 2 बजे से शोभा यात्रा होगी जो मौसम विभाग के सामने स्थित सामुदायिक भवन तक जाएगी तत्पश्चात कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत होगी जिसमें कई संतों का सानिध्य प्राप्त होगा जिसमें शिवबाड़ी के महंत श्री विमर्शानंद जी भी होंगे । कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे जिसमें बीकानेर के विशिष्ट कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे और बीकानेर की कला और संस्कृति को मंच पर प्रस्तुत करेंगे । कार्यक्रम में मुरलीधर विस्तार बस्ती और आस पास के सर्व हिन्दू समाज के लोग शामिल होंगे । उक्त कार्यक्रम पूरे भारत स्तर पर आयोजित हो रहे है और यह सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा ।

कार्यक्रम के संयोजक हरिगोपाल जी ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने में हिस्सेदारी निभाए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!