बीकानेर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और किसान केसरी के नाम से प्रसिद्ध रामेश्वर डूडी को श्रद्धांजलि देने आज बीकानेर पहुंचे प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भावुक शब्दों में उन्हें याद किया। पायलट ने कहा कि रामेश्वर डूडी न केवल किसानों के लिए जीवनभर संघर्षरत रहे बल्कि उन्होंने किसानों के अधिकारों के लिए जो आंदोलन शुरू किया था, वह अब उनकी पत्नी एवं विधायक सुशीला डूडी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि डूडी के निधन से न केवल कांग्रेस पार्टी, बल्कि पूरे राजस्थान ने एक सच्चा जननेता खो दिया है। उन्होंने किसान वर्ग के लिए जो आवाज उठाई, वह आने वाले समय में पार्टी और समाज दोनों के लिए प्रेरणा बनेगी।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में हुई दर्दनाक घटना पर भी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “यह हादसा अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। सरकार को इसकी निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए कि यह लापरवाही थी, रखरखाव में कमी थी या किसी अन्य कारण से यह दुर्घटना हुई।”
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में हाल ही में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौतें भी बेहद पीड़ादायक हैं और यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए। पायलट ने कहा कि जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को प्राथमिकता देना हर सरकार का दायित्व है, और ऐसे मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।
रामेश्वर डूडी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए पायलट ने कहा कि “डूडी जी सादगी, संघर्ष और जनसेवा की मिसाल थे। किसानों के लिए उन्होंने जो किया, उसे इतिहास कभी नहीं भूल पाएगा।”
बाइट सचिन पायलट पूर्व उपमुख्यमंत्री राजस्थान
विजुअल्स
बीकानेर में सचिन पायलट ने दिवंगत रामेश्वर डूडी को दी श्रद्धांजलि, कहा — “किसानों के हितों की जो लड़ाई डूडी ने शुरू की, उसे अब सुशीला डूडी आगे बढ़ाएंगी”











Add Comment