श्री गंगानगर।गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर नागपाल चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा छोले-कुलचे का लंगर लगाया गया। इस लंगर का आयोजन जी ब्लॉक स्थित गुरुद्वारे में प्रातः 8 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अक्षत नागपाल, सचिव डॉ. अश्विनी नागपाल, उपाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा नागपाल, राष्ट्रीय समन्वयक अवनी नागपाल, डॉ. अमित सिंगला एवं श्रीमती अनु गोयल सहित अन्य सहयोगियों ने इस सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर समाज सेवी सुषमा बतरा, गुलशन नागपाल, दर्शन मोंगा, पवन वर्मा, प्रियंका आहूजा, कमला वर्मा, ललिता, सुभाष नागपाल एवं अन्य सहयोगियों — भूमिका, आयुषी, विधि, रिया, राहुल, अभिषेक गुप्ता, विनोद, दीपक और शरद गोयल — ने मिलकर बढ़ चढ़ कर सेवा में अपना योगदान दिया ।
इस अवसर पर लगभग 2500 कुलचे सभी श्रद्धालुओं में वितरित किए गए। सभी ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों का अनुसरण करते हुए प्रेम, सेवा और एकता का संदेश दिया।
गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में नागपाल चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा लंगर आयोजन..







Add Comment