GENERAL NEWS

लोटस डेयरी एवं गुरुकुल बी.एल. मोहता लर्निंग इंस्टिट्यूट, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में होगा अखिल भारतीय वॉलीबॉल महाकुंभ – 2025 का भव्य आयोजन, 23 से 26 अक्टूबर तक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर, अक्टूबर 2025।बीकानेर की खेलप्रेमी धरती एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर के भव्य आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। लोटस डेयरी एवं गुरुकुल बी.एल. मोहता लर्निंग इंस्टिट्यूट, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 23 से 26 अक्टूबर 2025 तक अखिल भारतीय वॉलीबॉल महाकुंभ – 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता नापासर-गुसाईसर रोड, सींथल, बीकानेर स्थित गुरुकुल संस्थान परिसर में आयोजित होगी।
गुरुकुल संस्थान के चेयरमैन श्री बाबूलाल मोहता ने बताया कि इस आयोजन में देशभर से 60 से अधिक प्रतिष्ठित टीमें भाग लेंगी, जिनमें पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों की टीमें शामिल हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी खिलाड़ियों को समान अवसर प्रदान कर खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच देना है।
उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में देश की प्रतिष्ठित टीमें — ऑयल इंडिया लिमिटेड, इंडियन आर्मी ग्रीन, इंडियन आर्मी रेड, एसबीआई जयपुर, हरियाणा टीम, चंडीग्राम अकादमी राजगढ़, जोधपुर टीम, जयपुर टीम और हनुमानगढ़ टीम शामिल होंगी।
महिला वर्ग में जयपुर हॉस्टल टीम, जयपुर टीम, शेखावाटी यूनिवर्सिटी टीम और हनुमानगढ़ टीम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
इसके साथ ही ऑल इंडिया व्हाइट बॉल शूटिंग टूर्नामेंट, बीकानेर जिला लेदर बॉल शूटिंग, तथा अन्य प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जाएँगी।
आयोजन समिति में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सरोज राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा हेतु उत्कृष्ट आवास, भोजन, चिकित्सा और परिवहन व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। साथ ही आयोजन स्थल पर पारंपरिक सजावट और स्थानीय सांस्कृतिक माहौल से प्रतिभागियों को बीकानेर की आत्मीयता का अनुभव होगा।
प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह और लोक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित होंगी, जिससे बीकानेर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर देशभर से आए खिलाड़ियों और अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत की जा सके।
यह आयोजन न केवल खेल जगत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, बल्कि क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा, उत्साह और प्रेरणा का संचार भी करेगा।
— आयोजन मंडल
लोटस डेयरी एवं गुरुकुल बी.एल. मोहता लर्निंग इंस्टिट्यूट, बीकानेर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!