GENERAL NEWS

नेशनल एडवेंचर फाउण्डेशन के अध्यक्ष ले.जनरल रमन धवन अध्यक्ष व डा. सुषमा बिस्सा पुनः कार्यकारिणी सदस्य चुनी गई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। नेशनल एडवेंचर फाउण्डेशन, नई दिल्ली की वार्षिक सभा चाणक्यपुरी स्थित यूथ हॉस्टल के सभागार में राष्ट्रीय अध्यक्ष ले. जनरल रमन धवन एवीएसएम, वीएसएम {सेे.नि.} की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । राजस्थान चेप्टर के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि बैठक में पिछली बैठक के प्रतिवेदन की पुष्टि करते हुए आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया गया जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया । कार्यकारी निदेशक विंग कमांडर के के वर्मा {से.नि.} ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । बैठक में सचिव आर के शर्मा के अलावा राजस्थान के जयपुर व श्रीगंगानगर से, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । इस अवसर पर ले. जनरल जी एल बक्शी, ब्रिगेडियर रविकुमार, अध्यक्ष ले.जनरल रमन धवन व विंग कमांडर के के वर्मा ने वार्षिक पत्र नेफर का विमोचन भी किया । इस अवसर पर दयाशंकर मिश्रा, केंप इंडिया एडवेंचर व हिमालयन एडवेंचर इंस्टीट्यूट एंड माउण्टेन केंप उत्तराखंड द्वारा प्रायोजित ब्रिगेडियर ज्ञान सिंह की स्मृति में ब्रिगेडियर ज्ञान सिंह राष्ट्रीय अवार्ड एवरेस्ट पर्वतारोही उत्तराखंड की पूजा मेहरा, पुणे महाराष्ट्र के लाहू कोंडिबा उगडे, उड़िसा के चेप्टर डायरेक्टर रविन्द कुमार भुइंया व मणिपुर के डा. के रोमियो मीताई को प्रदान किये गये । नकद पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह व प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गये । डा. के रोमियो मिताई व डा. सुषमा बिससा ने एडवेंचर पर अपने अनुभव शेयर किये व पीपीटी प्रेजंटेशन दिया । इससे पहलीे चेप्टर डायरेक्टर्स की बैठक में चेप्टर निदेशक रोहिताश्व बिस्सा ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । बैठक में अगले तीन वर्षो के लिये नये पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया । अध्यख पद पर ले. जनरल रमन धवन एवीएसएम, वीएसएम {सेे.नि.} पुनः चुने गये वहीं डा. सुषमा बिस्सा को भी पुनः कार्यकारिणी सदस्य चुना गया । कार्यकारिणी में विंग कमांडर संजय थापर {से.नि.}, जयपुर के कुंवर के एन सिंह, कर्नल रविन्द्र नाथ {से.नि}, कर्नल कुवंर प्रताप सिंह {से.नि.}, कर्नल सुधीर नागपाल {से.नि.}, श्रीमती अनुजा सहगल, श्रीमती विमला नेगी देओस्कर, ग्रुप केप्टेन जयशंकर {से.नि.} का निर्वाचन किया गया । आभार कार्यकारी निदेशक विंग कमांडर के के वर्मा ने ज्ञापित किया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!