GENERAL NEWS

एमजीएसयू इतिहास विभाग में हुई वन्देमातरम@150 विषयक निबंध प्रतियोगिता

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इतिहास विभाग की निबंध लेखन प्रतियोगिता में वंदना प्रथम, जयश्री द्वितीय

बीकानेर।महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के इतिहास विभाग द्वारा वन्देमातरम@150 विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजन सचिव डॉ. मुकेश हर्ष ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों हेतु रखी गई थी जिसमें 44 विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई।
प्रतियोगिता के अंत में इतिहास विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डॉ. मेघना शर्मा द्वारा मंच से विजेताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें वंदना पुरोहित, जयश्री प्रजापत व नरेश कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार अभिषेक शर्मा को दिया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. मेघना ने कहा कि आज भारत की युवा पीढ़ी जहां विज्ञान, तकनीक और वैश्विक सहभागिता की ओर बढ़ रही है वहीं राष्ट्रगीत वन्देमातरम कर्तव्य, संवेदनशीलता और दायित्व निर्वहन के भाव जाग्रत करता है। इसीलिए युवा पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम से जोड़ने हेतु ऐसी प्रतियोगिताओं का विभाग समय समय पर आयोजन करता है।
आयोजन में विभाग के अतिथि शिक्षक जसप्रीत सिंह, रिंकू जोशी, डॉ. गोपाल व्यास, डॉ. रीतेश व्यास, डॉ. खुशाल पुरोहित, भगवान दास सुथार, किरण के साथ साथ तेजपाल भारती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!