GENERAL NEWS

एनआरसीसी में “मानसून वृक्षारोपण अभियान” में फलदार पौधों और ऊँटों के आहार उत्पादन हेतु पौधारोपण…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आरटीओ श्री पण्ड्या ने दिया पर्यावरण के प्रति दायित्‍व का संदेश

एनआरसीसी, बीकानेर में मानसून वृक्षारोपण अभियान आयोजित
आंवले के किए पौधे रोपित, आरटीओ श्री पण्ड्या ने दिया पर्यावरण के प्रति दायित्‍व का संदेश
बीकानेर, 1 अगस्त 2025। भाकृअनुप–राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी), बीकानेर आज “मानसून वृक्षारोपण अभियान” का आयोजन किया गया। एनआरसीसी की चरागाह एवं पशु पोषण इकाई (जी.एफ.यूनिट) द्वारा अनुसंधान एवं प्रदर्शन खण्ड, (इकाई परिक्षेत्र) में आयोजित इस कार्यक्रम में फलदार पौधों की संख्‍या में अभिवृद्धि हेतु आंवले के पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार पण्ड्या, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (आर.टी.ओ.), बीकानेर ने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम नहीं, बल्कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। ऐसे प्रयास न केवल वर्तमान, बल्कि भावी पीढ़ियों को भी सुरक्षित, स्वच्छ और संतुलित वातावरण देने की दिशा में सार्थक योगदान करते हैं। उन्होंने एनआरसीसी में सुव्यवस्थित एवं घने वृक्षाच्छादन की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनुकरणीय प्रयास बताया। इस दौरान मुख्‍य अतिथि द्वारा उष्‍ट्र सवारी का आनंद उठाया गया साथ ही ऊँटनी के दूध का रसास्‍वादन भी किया।
एनआरसीसी के निदेशक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार पूनिया ने कहा कि संस्थान पर्यावरणीय संवेदनशीलता को केवल औपचारिकता नहीं, दैनिक कार्य संस्कृति का हिस्सा मानता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में संस्‍थान में जिस हरित पहल की नींव रखी गई थी, आज का आयोजन उसी सोच की निरंतरता है, जो भविष्य में और भी व्यापक रूप लेगी। उन्‍होंने कहा कि केन्द्र का उद्देश्य है कि ऊँटों को खेजड़ी, नीम, जाल जैसी पारंपरिक प्रिय वनस्पतियों के साथ-साथ आगे जाकर फलदार पौधों से भी पोषण व औषधीय लाभ प्राप्त हों, जिससे उनका समग्र स्वास्थ्य और उत्पादकता बेहतर हो सके।
डॉ. प्रियंका गौतम, प्रभारी, जी.एफ. यूनिट एवं कार्यक्रम समन्‍वयक ने बताया कि एन.आर.सी.सी. द्वारा इस मानसून के दौरान ऊँटों के लिए आहार चारा उत्‍पादन हेतु खेजड़ी (20), मोरिंगा (10), अरडू (10), फलदार पौधों के उत्‍पादन हेतु आंवला (20), अनार (10), अमरूद (10) तथा स्थल सौंदर्यीकरण (लैंड स्‍केपिंग) हेतु करंज (50) एवं गुडहल (20) के पौधे लगाए गए हैं। वृक्षों के चयन से लेकर रोपण स्थल निर्धारण तक सभी व्यवस्थाएं सुव्‍यवस्थित रूप में निष्‍पादित की गई।
इस अवसर पर केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ.राकेश रंजन, वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री अखिल ठुकराल सहित सभी वैज्ञानिकों/अधिकारियों/कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक संकल्प लिया। इकाई के डॉ. विनोद कुमार यादव ने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय सहभागिता हेतु एनआरसीसी के समस्‍त स्‍टाफ के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!