GENERAL NEWS

निरामया ट्रस्ट ने एसडीएम जिला अस्पताल मे उपकरण भेंट किए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ओटी में सिजेरियन ऑपरेशन हेतु उपकरण भेंट किए

बीकानेर, 9 दिसंबर, 2025।
एसडीएम जिला अस्पताल बीकानेर में निरामया ट्रस्ट के माध्यम से जनहित में ऑपरेशन थियेटर में सिजेरियन प्रसव हेतु महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों का दान किया गया। मोहता चौक निवासी दीपक हर्ष ने अपनी माताजी स्वर्गीय श्रीमती संतोष हर्ष की स्मृति में सिजेरियन प्रसव मे काम आने वाले दो पूर्ण इंस्ट्रूमेंट सेट अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष को सुपुर्द किए। वहीं बड़ा बाजार निवासी दीपक सारडा ने ऑपरेशन थिएटर में उपयोग में आने वाली ओटी स्लिपर्स जनहितार्थ अस्पताल प्रशासन को भेंट की।

अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु निरंतर दानदाताओं एवं भामाशाहों का सहयोग मिल रहा है। पिछले एक वर्ष में जिला अस्पताल में सामान्य और सिजेरियन प्रसव मे उल्लेखनीय वृद्धि हुई है जिससे लेबर रुम एवं ऑपरेशन थिएटर मे अतिरिक्त उपकरणों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। निरामया ट्रस्ट की इस पहल से अस्पताल में आने वाली प्रसूताओं को लाभ मिलेगा और चिकित्सा कार्य में सहयोग मिलेगा।

इस अवसर पर निरामया ट्रस्ट की सचिव डॉ. मोनिका रंगा एवं ट्रस्ट सदस्य गौरव व्यास, डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ घनश्याम, डॉ. प्रवीण पेंसिया, डॉ. अमित अरोड़ा, डॉ गौरव जोशी, ओटी इंचार्ज संतोष डूडी सहित चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहा। चिकित्सालय प्रशासन ने निरामया ट्रस्ट की इस नेक पहल की सराहना करते हुए दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

डॉ. मोनिका रंगा ने बताया कि निरामया ट्रस्ट भविष्य में भी जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में इस प्रकार के सेवा कार्य लगातार करता रहेगा, जिससे आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!