GENERAL NEWS

मतदाता विशेष पुनरीक्षण में कोई पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए: सौरभ सारस्वत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी जिला मुख्यालय पर बीकानेर शहर भाजपा द्वारा बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत बी.एल.ए.-2 प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संभाग प्रभारी सौरभ सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाता सूची की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है। सही मतदाता घर-घर जाकर चिन्हित हों, कोई पात्र मतदाता छूटने न पाए, इसके लिए कार्यकर्ताओं को समर्पित भाव से कार्य करना होगा।

जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि यह हम सबका लोकतांत्रिक कर्तव्य है कि सही मतदाताओं को जोड़ा जाए और इस अभियान को बूथ स्तर तक प्रभावी तरीके से चलाया जाए। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता पुराने मतदाताओं का सत्यापन करें और नए पात्र मतदाताओं को भी सूची में शामिल करवाएं।

विधायिका सुश्री सिद्धि कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र सबसे मजबूत तब होता है जब हर पात्र नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि विशेष पुनरीक्षण अभियान में समर्पण के साथ कार्य करते हुए नए मतदाताओं को जोड़ें और जिनका नाम सूची से छूटा है उनका त्वरित नामांकन सुनिश्चित करें।

मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि इस अवसर पर सह-प्रभारी जीतमल पंचारिया, जिला महामंत्री राजेंद्र पंवार, श्याम सिंह हाड़ला, नारायण चोपड़ा तथा अनिल शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन कौशल शर्मा ने किया।

कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, सरिता नाहटा, सोहन प्रजापत, जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, विनोद करोल, सुनीता हटीला, सुमन कंवर शेखावत, गोपाल अग्रवाल, चोरुलाल सुथार, रघुवीर प्रजापत, दुष्यन्त तंवर, विनोद धवल, मंजुषा भास्कर, चंद्रशेखर शर्मा,मोर्चा अध्यक्ष राजाराम सिंगड़, सोहन चांवरिया, मंडल अध्यक्ष धर्मपाल डूडी, नरेंद्र आबड़सर, भंवर साहू, अनूप गहलोत, विकास सियाग, मांगीलाल बिश्नोई, संजय गुप्ता, अजय खत्री, जेठमल नाहटा, नर्सिंग सेवग, दिलीप पूरी, किशन जोशी, दीपक यादव, सुधा आचार्य, भारती अरोड़ा, स्वाति छाजेड़, भानु आनंद,कामिनी भोजक, राधा खत्री, सुभाष वाल्मीकि, निशांत गौड़, हुलास भाटी, ताराचंद गहलोत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!