GENERAL NEWS

बाबा की दशम पर 10 मातृशक्ति और 41 सेवा कार्यों के लिए 51 सेवादारों का हुआ सम्मान…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर लोकदेवता बाबा रामदेव जी की दशम पर सदर थाना गली नम्बर 4 में स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर के प्रांगण आरती के बाद रत खाना कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में बाबा की जयकारे की उद्घोष के साथ बाबा रामदेव जी एवं पूनरासर मेले में पैदल पदयात्रियों की मार्ग में सेवादार के रूप में सेवा करने वाले 51 बाबे के भक्त सेवादारों का मित्र एकता सेवा समिति द्वारा सम्मान किया गया। इसमें पीबीएम स्थित बाबा रामदेव निशुल्क भोजन सेवा ट्रस्ट की पांच दबंग नारी शक्ति का दुपट्टा माला और मोमेंट तो देखकर साथ सम्मान किया गया
कार्यक्रम आयोजक प्रायोजक सेवा समिति संरक्षक सुनील दत्त नांगल एवं आयोजक अनिल पाहुजा ने बताया कि बीकानेर बीजेपी देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास किसी आवश्यक कार्य होने के कारण कार्यक्रम में आ नहीं सकें।
विशिष्ट अतिथि में बीजेपी देश्नोक दबंग नारी शक्ति नेता शांति देवी चौहान, बीकानेर मेडिकल एसोसिएशन सचिव किसन जोशी, रामकिशन महाराज कोलासर वाले मौजूद रहे। सहयोगी के तौर सहयोग देने वालों में सैय्यद अख्तर, दिलीप गुप्ता, के. कुमार आहूजा, देवेश भाटी, भवानी आचार्य, प्रदीप कुमार मोदी, शाकिर हुसैन चौपदार विशेष भूमिका में रहे।
सम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर पिछले बाबा रामदेव जी महाराज एवं पूनरासर बाबे के मेले में पैदल पदयात्रियों की मार्ग में मेडिकल चिकित्सा, भोजन, ठंडे शीतल जल की सहयोग करने वाले 51 सेवादारों का मोमेंटो , माला , दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया । सम्मानित होने वालों में प्रमुख सेवादार एवं बाबे के भक्त लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ( पुजारी ), सतीश कुमार खत्री, प्रेम प्रकाश खत्री, नरेंद्र खत्री बीकानेर के भामाशाह और सेवादार रामेश्वर लाल मोदी, मनोज कुमार मोदी, दिलीप कुमार मोदी थे ।
अन्य सेवादारों में राजकुमार भाटिया, मनीष खत्री, मान सिंह राजपुरोहित,पवन राजपुरोहित, मनोज भाटिया, सुनील सुखेजा, योगेश सुखेजा, भूपेंद्र देवड़ा, मनोज मोदी, संगत सिंह शेखावत, शिव गहलोत, पियूष व्यास, हिमांशु राजपुरोहित, आनंद रावत, पंकज खत्री, भानू प्रताप राजपुरोहित, संजय भाटिया, मोहित भाटिया, हेमंत राजपुरोहित, विक्रम बोधाणी, नीलिये कोड़ा, सिंधी समाज के अध्यक्ष और फौज की लीडर सतीश रिजवानी, खामोश कार्यकर्ता दीपक आहूजा दौलत प्रेम जानी, अशोक वासवानी महेश केशवानी, एडवोकेट विजय एलानी, कर्मठ सेवादार दिलीप केसवानी अशोक खत्री संगीतज्ञ हेमंत मूलचंदानी, वीनू पुरोहित, सिंधी गुरु सुरेश केसवानी, गायकर और सेवादार गिरधर गोरवानी, रमेश केसवानी, बाबू चांदनी, हसंराज मूलचंदानी, दीपक आहूजा, दिनेश आहूजा, ओम गंगावानी, सुगन चंद तुलसियानी, भामाशाह एमडी तालानी, दिलीप राही, मधुर आवाज के धनी जितेन्द्र हरवानी,राजू मोटवानी, किसन सदा रंगवानी, जीतू रिजवानी, किशन मोतियानी किसन मोटवानी,पवन कुमार खत्री मंदिर सेवादार बाबूलालचंदानी
एवं नारी शक्ति के रूप सेवाएं देने वाली सेवादारों में सुश्री हिमांशी राजपुरोहित,नीलू भाटियां, बाबा रामदेव निशुल्क भोजन सेवा ट्रस्ट के रीड की हड्डी रीता भल्ला, की टीम निशा चावला, रितू बजाज, राज अरोड़ा, नीतामन सुखवानी ,वर्षा लखानी, सिंधी गुरु कान्ता वाधवानी, नीता साम नानी शामिल रही । इस अवसर पर बीजेपी देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा सेवा भावना से परिपूर्ण मित्र एकता सेवा समिति मानव सेवा में अग्रणी भूमिका समय समय पर निभा रही हैं । जन मानस को सेवा कार्यों के लिए प्रेरित कर रहीं हैं। कार्यक्रम में आये सभी का आभार कार्यक्रम आयोजक अनिल पाहुजा ने किया। मंच संचालन के. कुमार आहूजा द्वारा किया गया। अंततः जिंदा रही तो फिर मिलेंगे नहीं रहे तो अलविदा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!