बीकानेर, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। एन एस एस प्रभारी हितेश सैनी ने बताया की शिविर मे मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य श्री के.के. सुथार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष श्री बाबूलाल ज़ी ने की, वहीं मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के असिस्टेंट प्रोफेसर व एन एस एस के पूर्व समन्वयक डॉ. केशरमल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष श्री एम.आई. काज़ी, एन.सी.सी. प्रभारी कैप्टन एस.एल. राठी, प्रभारी अधिकारी डॉ. आलोक व्यास, विभागाध्यक्ष श्रीमती इंडबाला, सिविल विभागाध्यक्ष श्री सुमित राज भाटी तथा फलोदी कॉलेज के सह-प्रभारी श्री महिपाल सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि से हुई। तत्पश्चात प्राचार्य श्री सुथार ने स्वयंसेवकों को एन.एस.एस. की शपथ दिलवाई।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना को युवाओं के व्यक्तित्व विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ते हुए कहा कि एन.एस.एस. केवल सेवा का मंच नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन, सहयोग और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण की भावना जगाने का सशक्त साधन है। मुख्य वक्ता डॉ. केशरमल ने “राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों की भागीदारी” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी समाज का वास्तविक परिवर्तनकर्ता है उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज की चुनौतियों जैसे स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा जागरूकता में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। महाविद्यालय की छात्राओं अनुष्का, गायत्री, पायल, विदुषी, दीक्षिता व चित्रा ने एन एस एस दिवस पर रंगोलियां बनाई तथा स्वयंसेवक आशीष ने एन एस एस पर अपने विचार रखें।
इस अवसर पर अतिथियों ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली का संदेश दिया। स्वच्छोत्सव पखवाड़े के तहत स्वयंसेवकों ने परिसर प्राचार्य के सानिध्य में स्वच्छता अभियान भी चलाया। इसके साथ ही स्पोर्ट्स एवं योग विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. एस.एल. प्रजापत के निर्देशन में छात्र-छात्राओं को मेडिटेशन एवं योगाभ्यास करवाते हुए उनके लाभों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. आलोक व्यास ने सभी अतिथियों, स्टाफ सदस्यों एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कमलप्रीत व एन एस एस प्रभारी हितेश सैनी ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता मंजू कुमारी, एवं रेणु कुमारी उपस्थित रहे।








Add Comment