GENERAL NEWS

राजस्थान राज्य अन्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मदनलाल भाटी नें प्रदान की विजयादशमी की शुभकामनाएं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक : मदन लाल भाटी

जयपुर, 01 सितंबर, विजयादशमी के अवसर पर राजस्थान राज्य अन्य पिछडा वर्ग (राजनैतिक प्रतिनिधित्व) आयोग, राज. सरकार के अध्यक्ष न्यायाधीश माननीय श्री मदनलाल भाटी नें सम्पूर्ण प्रदेश वासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं प्रदान की। ओबीसी आयोग के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि माननीय अध्यक्ष श्री भाटी ने शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि देशभर में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाने विजयादशमी का यह विजय पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और माँ दुर्गा द्वारा महिषासुर के रूप में समाज की कुवृत्तियों के विनाश का उत्सव है।
अधर्म, अन्याय एवं अत्याचार के नकारात्मक एवं विध्वंसकारी बुराइयों पर धर्म, सत्य एवं न्याय के विजय का पर्व विजयादशमी सम्पूर्ण समाज और राष्ट्र को एकता के सूत्र में बाँधने का कार्य करता है। यह त्योहार हमें भगवान राम के मर्यादापूर्ण जीवन की याद दिलाता है। विजयादशमी पर्व हमें प्रेरणा देता है कि सत्य एवं सदाचार के मार्ग पर चलकर बुराई को पराजित किया जा सकता है। भगवान् श्री राम के जीवन से हमें नैतिकता और मर्यादा के पालन का संदेश मिलता है, अतः हम सभी को उनके जीवन चरित्र से सीख लेते हुए पारिवारिक एवं सामजिक जीवन में सभी जिम्मेदारियों एवं नैतिकता का निर्वहन करना चाहिए। हर्ष और उल्लास का यह पर्व दशहरा, परिजनों और स्वजनों से मिलने और प्रसन्नता पूर्वक उत्सव मनाने का हमें अवसर प्रदान करता है।राजस्थान राज्य अन्य पिछडा वर्ग (राजनैतिक प्रतिनिधित्व) आयोग परिवार यह मंगलकामना करता है की यह त्योहार प्रदेश में शांति, सद्भाव और आपके परिवार में समृद्धि लाए यह दशहरा आपके लिए मंगलमय हो।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!