GENERAL NEWS

आरएसएस ने मनाया विजयदशमी उत्सव, बीकानेर में पथ संचलन और शस्त्र पूजन का हुआ आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर। विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा शहर में भव्य पथ संचलन निकाला गया। इस वर्ष का आयोजन विशेष महत्व रखता है क्योंकि संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है।
सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अनुशासन और एकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। पथ संचलन के दौरान राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारे गूँजते रहे और शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री माता मंदिर, जूनागढ़ नगर से हुआ। अनुशासनबद्ध पंक्तियों में स्वयंसेवकों ने ध्वज वंदन के साथ पथ संचलन किया। परंपरानुसार विजयदशमी पर शस्त्र पूजन भी किया गया, जिसमें संघ के स्वयंसेवकों ने शस्त्रों का पूजन कर राष्ट्ररक्षा और समाजसेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया।
बीकानेर महानगर के सेवा प्रमुख पंकज जी भाई साहब ने उद्बोधन देते हुए कहा कि “आरएसएस केवल संगठन नहीं, बल्कि एक राष्ट्र जागरण का आंदोलन है, जो हर नागरिक में कर्तव्य और संस्कार जगाने का कार्य कर रहा है।”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सोनाली सक्सेना रहीं। वहीं जूनागढ़ नगर प्रकोष्ठ के शहर कार्यवाहक सावररमल जी भाई साहब, गायत्री माता मंदिर प्रमुख किशन जी, नगर शारीरिक प्रमुख विशाल जी, माधव शाखा कार्यवाहक त्रिलोक जी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पथ संचलन और शस्त्र पूजन की व्यवस्था में मुख्य निर्देशक शौर्य जी और युवराज जी ने विशेष भूमिका निभाई। अनुशासन और एकजुटता से भरपूर इस आयोजन ने उपस्थित नागरिकों को भी प्रभावित किया।
विजयदशमी उत्सव के इस कार्यक्रम ने समाज में संगठन, संस्कार और सेवा का सशक्त संदेश दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!