GENERAL NEWS

एसबीआई के प्राशिक्षु अधिकारियों का आरसेटी दौरा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 7 नवम्बर। एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में बैंक के लगभग 70 प्राशिक्षु अधिकारियों ने शुक्रवार को अध्ययन दौरा किया। आरसेटी निदेशक श्री रूपेश शर्मा ने संस्थान की गतिविधियों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं स्वरोजगार प्रोत्साहन हेतु किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षु अधिकारियों ने संस्थान में संचालित ब्यूटी पार्लर उद्यमिता प्रशिक्षण बैच का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षुओं से संवाद किया।
मुख्य प्रबंधक श्री महेन्द्र सैनी, एल.डी.एम. श्री लक्ष्मण मोडासिया तथा श्रीमती स्वाति ने भी उपस्थित रहकर अधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
आरसेटी निदेशक श्री रूपेश शर्मा ने बताया कि ऐसे दौरे अधिकारियों को ग्रामीण स्वरोजगार मॉडल को समझने में सहायक होते हैं। साथ ही बैंकिंग सेवाओं के सामाजिक दायित्व की गहरी समझ भी विकसित करते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!